India vs Australia Warm-up Match: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से धोया, रोहित शर्मा का तूफानी अर्धशतक

India vs Australia Warm-up Matches: वार्मअप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया. 154 रन का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वार्मअप मैच

India vs Australia Warm-up Matches: वार्मअप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया. 154 रन का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 60 रन बनाए जिसमें 5 चौके औऱ 3 छक्के शामिल रहे, इसके अलावा केएल राहुल ने 39 रन की शानदार पारी खेली. सूयकुमार यादव 36 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरूआत की और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े, इसी स्कोर पर केएल राहुल आउट हुए. राहुल ने 39 रन की पारी खेली. इसके बाद रोहित ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाने में सफल रहे. रोहित 41 गेंद पर 60 रन बनाने के बाद रिटायर्ड होकर पवेलियन गए. रोहित के पवेलियन जाने के बाद हार्दिक पंड्या क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए और सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर भारत को आसान जीत दिला दी.  स्कोरकार्ड

Ind vs Aus Warm-up Match: कोहली ने डाली हवा में नाचती हुई गेंद, स्टीव स्मिथ चौंक गए, देखें Video

Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 152 रन, अश्विन के 2 विकेट

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बनाए. जिसमें स्मिथ ने शानदार 57 रन की पारी खेली. भारत की ओर से अश्विन को 2 विकेट और साथ ही राहुल चाहर और जडेजा ने 1-1 विकेट लिए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर और मार्श को अश्विन ने अपने एक ही ओवर में आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दो झटके दिए थे. इसके बाद जडेजा ने फिंच को आउट कर कंगारू टीम को तीसरा झटका दिया. एरोन फिंच 8 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने. इसके बाद स्मिथ और मैक्सवेल ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला टीम के स्कोर को 50 रन से आगे ले जाने में सफल रहे. लेकिन राहुल चाहर ने क्रीज पर जम चुके मैक्सवेल को बोल़्ड कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया था. मैक्सवेल 37 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका 72 रन के स्कोर पर लगा. स्टीव स्मिथ ने 41 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया है. स्मिथ 57 रन बनाकर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए. स्टॉयनिस ने 25 गेंद पर 41 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे.

Advertisement

T20 WC 2021: मेंटॉर धोनी ने शुरू की ऋषभ पंत की ट्रेनिंग, सोशल मीडिया पर छाया Video

Advertisement

T20 WC 2021: भारत के खिलाफ ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग XI, फिनिशर का रोल अदा करने की जिम्मेदारी होगी इस खिलाड़ी पर

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस

 ये भी पढ़ें 
दुबई के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा विराट कोहली का मोम का पुतला, फैन्स का जबरदस्त रिएक्शन
मुस्तफ़िज़ूर रहमान ने 'हवाई कैच' लेकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया, देखकर आप भी दंग रह जाएंगे- Video
Oman vs BAN: ओमान का गेंदबाज बना 'सुपरमैन' अपनी ही गेंद पर लिया खतरनाक कैच, देखें Video
T20 WC: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए पार्थिव पटेल ने चुनी भारतीय प्लेइंग XI, 2 अहम खिलाड़ियों को नहीं दी जगह

VIDEO: बांग्लादेश हो सकता है बाहर? पहले ही दिन T20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर

Featured Video Of The Day
Jammu-Kashmir Assembly: विधानसभा में National Conference विधायक जावेद बेग के बयान पर मचा बवाल
Topics mentioned in this article