2 years ago

India vs Australia, 2nd Test day 3:  भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की, 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 31 रन की तूफानी पारी खेली जिसने मैच का पासा पलक झपकते ही पलट कर रख दिया था. इसके बाद कोहली और पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी कर भारत को जीत दिला दी. पुजारा 31 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं केएस भरत 22 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से 2 विकेट नाथन लियोन तो एक विकेट मर्फी लेने में सफल रहे.  (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया)  इससे पहले  तीसरे दिन भारतीय स्पिनर अश्विन और जडेजा ने कमाल  की गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 113 रनों पर ढेर कर दिया. जडेजा ने 7 विकेट तो वहीं अश्विन ने 3 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया को 114 रनों की बढ़त मिली जिससे अब भारत को जीत के लिए 115 रनों का टारगेट मिला था. 

36 साल से दिल्ली में नहीं हारा भारत

बता दें कि पिछले 36 से दिल्ली में भारत कोई टेस्ट मैच नहीं हारा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीतकर भारत ने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने में कामयाबी पाई है. 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली टेस्ट मैच  स्कोरकार्ड

Here are the Day 3 of the 2nd Test between India and Australia from the Arun Jaitley Stadium in Delhi

Feb 19, 2023 14:04 (IST)
IND vs AUS संक्षिप्त स्कोर:   ऑस्ट्रेलिया: 31.1 ओवर में 263 और 113 ऑल आउट (ट्रैविस हेड 43, मारनस लेबुस्चगने 35; रवींद्र जडेजा 7/42, रविचंद्रन अश्विन 3/59)

भारत: 262 और 118 रन (रोहित शर्मा 31, चेतेश्वर पुजारा नाबाद 31, नाथन लियोन 2/49)
Feb 19, 2023 13:52 (IST)
IND vs AUS: भारत की धमाकेदार जीत
IND vs AUS: भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की है. भारत अब सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है.. भारतीय पारी में रोहित शर्मा ने 31 रन की तूफानी पारी खेली वहीं, कोहली और पुजारा ने संभल कर बैटिंग कर भारत को जीत दिला दी. पुजारा 31 रन बनाकरा रहे तो वहीं कोहली ने 20 रन की पारी खेली, इसके अलावा केएस भरत 22 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से 2 विकेट नाथन लियोन तो एक विकेट मर्फी लेने में सफल रहे. बता दें कि भारत को 115 रनों का टारगेट मिला था. 
Feb 19, 2023 13:50 (IST)
IND vs AUS-भारत की धमाकेदार जीत, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया
India Vs Australia: भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की, 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 31 रन की तूफानी पारी खेली जिसने मैच का पासा पलक झपकते ही पलट कर रख दिया था. इसके बाद कोहली और पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी कर भारत को जीत दिला दी. 
Feb 19, 2023 13:40 (IST)
India vs Australia Live Score: चेतेश्वर पुजारा और भरत क्रीज पर डटे हुए हैं
India vs Australia Live Score: चेतेश्वर पुजारा और भरत क्रीज पर डटे हुए हैं, भारत को अब जीत के लिए केवल 18 रनों की दरकार है. पुजारा 25 और भरत 8 रन बनाकर नाबाद हैं. 

भारत दूसरी पारी में 97/4 (24.1 ओवर)
Feb 19, 2023 13:31 (IST)
India vs Australia Live: श्रेयस अय्यर आउट, भारत को चौथा झटका
India vs Australia Live: श्रेयस अय्यर  12 रन बनाकर लियोन की गेंद पर आउट हो गए हैं. स्पिनर नाथन लियोन की गेंद पर अय्यर छक्का उड़ाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन दुर्भाग्य से कैच कर लिए गए. बाउंड्री लाइन पर मर्फी ने उनका कैच लपका, अब क्रीज पर पुजारा के साथ केएस भरत मौजूद हैं. भारत को जीत के लिए 26 रन चाहिए.

भारत दूसरी पारी 89/4 (22 ओवर)
Feb 19, 2023 13:15 (IST)
India vs Australia live: कोहली के रूप में भारत को तीसरा झटका
India vs Australia live: कोहली के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा है. कोहली 20 रन बनाकर टॉड मर्फी की फिरकी का शिकार हुए. विराट स्टंप आउट होकर पवेलियन लौटे हैं. अब क्रीज पर पुजारा और अय्यर मौजूद हैं. भारत को जीत के लिए अब 45 रन चाहिए. 

भारत दूसरी पारी 70/3 (18.2 ओवर)
Advertisement
Feb 19, 2023 12:55 (IST)
India vs Australia Live: भारत जीत की ओर
India vs Australia Live: भारत जीत की ओर जा रहा है. अबतक दो विकेट गिरे हैं. कोहली और पुजारा ने मिलकर भारत के लिए जीत के दरवाजे खोल दिए हैं. बता दें कि 

भारत दूसरी पारी में 64/2 (14.1 ओवर), जीत के लिए 51 रनों की दरकार
Feb 19, 2023 12:39 (IST)
India vs Australia Live: विराट कोहली से उम्मीद
India vs Australia Live: विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं, तब तक भारत की टीम जीत के करीब नजर आ रही है. कोहली 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, पुजारा 12 रन पर हैं. भारत को अभ 68 रन चाहिए जीत के लिए.

भारत दूसरी पारी में 49/2 (10.2 ओवर)
Advertisement
Feb 19, 2023 12:26 (IST)
IND vs AUS Live: भारत को लगा दूसरा झटका, रोहित रन आउट
IND vs AUS Live: भारतीय टीम को तगड़ा झटका रोहित के रूप में लगा है. रोहित और पुजारा के बीच रन चुराने को लेकर कंफ्यूजन हुआ और रोहित रन आउट हो गए. हिट मैन ने तेजी से 31 रन की पारी खेली. अपनी पारी में रोहित ने 20 गेंद का सामना किया जिसमें 2 छक्के और 3 चौके शामिल रहे. अब क्रीज पर पुजारा और कोहली मौजूद हैं. 

भारत दूसरी पारी में 39/2 (7 ओवर)
Feb 19, 2023 12:19 (IST)
India vs Australia: टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी निभाई है जिसका फायदा भारत को मिल रहा है. रोहित ने अबतक 3 चौके और 1 छक्के लगा चुके हैं. 

भारत 31/1 (6 ओवर)
Advertisement
Feb 19, 2023 12:14 (IST)
India vs Australia: दूसरे सेशन का खेल शुरू, रोहित और पुजारा क्रीज पर, टारगेट 115 रन
India vs Australia: दूसरे सेशन का खेल शुरू, रोहित और पुजारा क्रीज पर, टारगेट 115 रन है. दोनों पर मैच को फिनिश करने की जिम्मेदारी है. 

भारत 19/1 (5 ओवर)
Feb 19, 2023 11:35 (IST)
India vs Australia live: लंच तक भारत का स्कोर 14/1, जीत के लिए टीम इंडिया को चाहिए 101 रन
IND vs AUS Live: भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए लंच तक 1 विकेट पर 14 रन बना लिए हैं, रोहित शर्मा 12 और पुजारा 1 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत को अभी जीत के लिए 101 रन की दरकार है. भारत को केएल राहुल (1) के रूप में पहला झटका लगा है. इससे पहले  तीसरे दिन भारतीय स्पिनर अश्विन और जडेजा ने कमाल  की गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 113 रनों पर ढेर कर दिया. जडेजा ने 7 विकेट तो वहीं अश्विन ने 3 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया को 114 रनों की बढ़त मिली जिससे अब भारत को जीत के लिए 115 रनों का टारगेट मिला है.

भारत दूसरी पारी में 14/1 (4 ओवर) लंच 
Advertisement
Feb 19, 2023 11:21 (IST)
India vs Australia Live: केएल राहुल आउट, लियोन ने भेजा पवेलियन
India vs Australia Live: केएल राहुल एक बार  फिर फ्लॉप रहे हैं. राहुल केवल 1 रन बनाकर नाथन लियोन का शिकार बने हैं. पुजारा और रोहित क्रीज पर मौजूद हैं. 
भारत दूसरी पारी में- 6/1 (1.1 ओवर),  टारगेट 115 रन
Feb 19, 2023 11:17 (IST)
India vs Australia: भारत ने शुरू की बल्लेबाजी, केएल राहुल का विकेट गिरा
India vs Australia: भारत ने शुरू की बल्लेबाजी, केएल राहुल का विकेट गिरा, राहुल 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. 
Feb 19, 2023 11:07 (IST)
India vs Australia Live: जडेजा के 7 विकेट, ऑस्ट्रे्लिया 113 रनों पर ऑलआउट
India vs Australia Live Score: दिल्ली टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय स्पिनर अश्विन और जडेजा ने कमाल  की गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 113 रनों पर ढेर कर दिया. जडेजा ने 7 विकेट तो वहीं अश्विन ने 3 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया को 114 रनों की बढ़त मिली जिससे अब भारत को जीत के लिए 115 रनों का टारगेट मिला है, जडेजा ने आखिरी विकेट के रूप में मैथ्यू कुह्नमैन को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पारी 113 रनों पर सिमेट दी. 

ऑस्ट्रेलिया 113/10 (31.1 ओवर)
Feb 19, 2023 10:59 (IST)
India vs Australia: जडेजा की फिरकी पर नाचे ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज, 9 विकेट गिरे
India vs Australia: जडेजा की फिरकी ने कमाल कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिर गए हैं. लियोन को बोल्ड कर जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को नौंवां झटका दिया है. 

ऑस्ट्रेलिया 113/9 ( 30.0 ओवर)
Feb 19, 2023 10:49 (IST)
India vs Australia: जडेजा का पंजा, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर टूटी
India vs Australia: जडेजा ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी है. अबतक ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट गिर गए हैं. जडेजा ने एलेक्स कैरी को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को 8वां झटका दिया है. 

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी 111/8 (27.3 ओवर)
Feb 19, 2023 10:44 (IST)
India vs Australia Live: अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने बरपाया कहर
India vs Australia Live: अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने अपनी जादुई स्पिन गेंदबाजी से कंगारूओं की हालत खराब कर दी है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में वैसे 100 रन पूरे कर लिए हैं. लेकिन दिल्ली की पिच पर अब स्पिनरों का सामना करना बल्लेबाजों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. भारत पर अबतक ऑस्ट्रेलिया ने 111 रन की बढ़त हासिल कर ली है. 

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी 110/7 (27 ओवर)
Feb 19, 2023 10:32 (IST)
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरे
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिर गए हैं. जडेजा ने पैट कमिंस  को पवेलियन भेज ऑस्ट्रेलिया को 7वां झटका दिया है. 
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी 95/7 (24.0 ओवर)
Feb 19, 2023 10:29 (IST)
India vs Australia Live: भारतीय स्पिनरों की जादुई गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया को लगा छठा झटका
India vs Australia Live: भारतीय स्पिनरों दिल्ली की पिच पर धमाल मचा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के अबतक 6 विकेट गिर गए हैं. अश्विन ने 3 और जडेजा ने भी 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी है. अश्विन ने जहां मैट रेन्शां को आउट किया तो वहीं जडेजा ने पीटर हैंड्सकॉम्ब   को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया है. 

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी 95/6 (23.1 ओवर)
Feb 19, 2023 10:18 (IST)
India vs Australia Llive: लाबुशाने को जडेजा ने किया बोल्ड, ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका
India vs Australia Llive: लाबुशाने को जडेजा ने बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है. भारतीय स्पिनर दिल्ली की पिच पर कहर बरपा रही है. लाबुशाने 35 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर बोल्ड हुए हैं. 

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी 95/4 (21.5 ओवर)
Feb 19, 2023 10:07 (IST)
India vs Australia अश्विन ने स्टीव स्मिथ को किया आउट, ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका
India vs Australia Live: अश्विन की फिरकी दिल्ली की पिच पर कमाल कर रही है. भारतीय स्पिनर ने ट्रेविस और स्टीव स्मिथ को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है. अबतक ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट गिर गए हैं. क्रीज पर लाबुशाने और रेंशॉ मौजूद हैं.

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी 90/3 (20 ओवर)
Feb 19, 2023 09:37 (IST)
India vs Australia Live: अश्विन ने ट्रेविस हेड को किया आउट
India vs Australia Live: अश्विन ने ट्रेविस हेड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया है. तीसरे दिन के पहले ही ओवर में अश्विन ने भारत को सफलता दिलाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव बना दिया है. हेड ने 43 रन की पारी खेली. अब क्रीज पर मार्नस लाबुशाने और अनुभवी स्टीव स्मिथ क्रीज पर मौजूद हैं. 

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी 65/2 (13.0 ओवर)
Feb 19, 2023 09:30 (IST)
India vs Australia Live: तीसरे दिन का खेल शुरू, अश्विन कर रहे हैं गेंदबाजी
India vs Australia Live: तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशाने क्रीज पर मौजूद हैं. अश्विन भारत की ओर से गेंदबाजी शुरू की है. 
Feb 19, 2023 08:51 (IST)
Feb 19, 2023 08:51 (IST)
Feb 19, 2023 08:49 (IST)
India vs Australia Day 3 Live: गेंदबाजी को दिखाना होगा कमाल
India vs Australia Day 3 Live: दिल्ली टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को कमाल करना होगा. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 61 रन बना लिए हैं. टीम कंगारू के पास 62 रन की बढ़त है. क्रीज पर ट्रेविस हेड 39 और मार्नुस लाबुशेन 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम को दिल्ली टेस्ट में पकड़ बनानी है तो भारतीय गेंदबाजों को कमाल करना होगा और ऑस्ट्रेलिया के बाकी बचे सभी विकेट हासिल करनी होगी. 
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: संभल के 1978 दंगों की फाइल फिर खुलेगी | Yogi Adityanath | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article