भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच द रोज़ बोउल, सोउथेम्पटन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लेटेस्ट स्कोर

आज के इस रोमांचक मुकाबले के लिए बस इतना ही, अब हमें दीजिये इजाज़त, कल फिर होगी आपसे मुलाक़ात पाकिस्तान और दक्षिण अफ़्रीका के बीच होने वाले मुकाबले के साथ जो लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार!!

विनिंग कप्तान विराट कोहली ने बताया कि ये एक शानदार मुकाबला था हमारे लिए| हमने बोर्ड पर कम स्कोर किया था लेकिन जहाँ तक जाना चाहते थे वहां तक नहीं पहुँच पाए| अफ़गानिस्तान ने कमाल की गेंदबाजी की थी और हमने पोरी तरह से बांधकर रखा हुआ था| उनके पास काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिसकी वजह से ये मुकाबला इतनी टक्कर का हुआ| बल्लेबाज़ी में हमें सीधे बल्ले से खेलना था लेकिन हमने क्रॉस बल्ले से खेला और शॉट सिलेक्शन ग़लत किया| बुम्राह कमाल के गेंदबाज़ हैं, वो विकेट भी दिलाते हैं और अंत में रन भी रोकते हैं| हमारे सरे प्लान अपनी जगह पर सही रहे| शमी ने कमाल का प्रदर्शन किया है, खासकर उनका पहला स्पेल उम्दा रहा था| ये मुकाबला हमारे लिए काफी अहम था और हमने इसलिए पूरा दमखम लगाया और इसे जीता|


गुल्बदीन नाएब ने कहा कि हमने पहले पारी में बेहद अच्छा किया था| हाँ ये सभी जानते हैं कि टीम इंडिया किस तरह कि शक्तिशाली टीम है जो कभी भी कुछ भी कर सकती है और उन्होंने कुछ वैसा ही कर दिखाया| हमने दूसरे हाफ में शुरुआत समझदारी के साथ की और अपने प्लान के मुताबिक़ खेला लेकिन उनके गेंदबाजों ने हमपर लगतार दबाव बनाये रखा| पहले हाफ में राशिद ने कमाल का काम किया था और एक बेहतरीन बल्लेबाज़ी लाइन अप को कम रनों पर रोक दिया था| अंत में उन्होंने कहा कि हमने जिस तरह से दो मुकाबला खेला खासकर अज का उससे टीम में सकारत्मक सोच आई है|

मैच के 29वें ओवर में जसप्रीत ने एक ओवर में रहमत और हशमत दोनों को आउट कर दिया और फिर मेन इन ब्लू मुकाबले पर पकड़ बनाती दिखी| एक छोर से मोहम्मद नबी (52) खड़े रहे लेकिन दूसरे छोर से विकटों का सिलसिला जारी रहा| नजीब (21) और राशिद (14) ने मिलकर कुछ देर नबी का साथ दिया लेकिन वो भी शानदार गेंदबाजी का शिकार होते हुए पवेलियन लौट गए| आखरी के ओवर में जब रन रेट 8 के पास आया तो नबी ने दम दिखाया लेकिन बुम्राह द्वारा यॉर्कर पर यॉर्कर ने उन्हें शांत रखा| अंत में शमी ने हैट्रिक लेते हुए अफगानिस्तान का काम तमाम किया और अपनी टीम को एक रोमांचक जीत दिलाई|

235 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ़गानी टीम की शुरुआत सधी हुई रही और टीम को महज़ 20 के स्कोर पर पहला झटका लगा| इसके बाद नाएब (27) और रहमत (36) के बीच 44 रनों कि अहम साझेदारी हुई जिसने अफगानिस्तान को रन चेज़ में वापसी कराई| हार्दिक ने इस साझेदारी को तोड़ते हुए भारत को मुकाबले में ऊपर किया| इसके तुरंत बाद 40 रनों की एक और साझेदारी हुई जिसकी वजह से भारत पर दबाव बना लेकिन गेंदबाजों ने हिम्मत नहीं हारी|

भारत ने 11 रनों से एक रोमंचक मुकाबले में अफगानिस्तान को हरा दिया है| वर्ल्ड कप में उनकी ये 50वीं जीत है| कमाल का मुकबला देखने को मिला यहाँ पर| अफगानिस्तान द्वारा एक शानदार प्रदर्शन दिखाया गया लेकिन अंत में भारत इ गेंदबाजों ने अपनी टीम को जीत की रेखा इ पार पहुंचा दिया| ये दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा| खासकर मोहम्मद शमी (9.5-4-4) जिन्होंने इस वर्ल्डकप का पहला हैट्रिक अपने नाम किया| उनके अलावा जसप्रीत बुम्राह (10-39-2) ने अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन किया| इस जीत के साथ टीम इंडिया के 9 अंक हो गए हाँ और वो तीसरे पायदान पर पहुँच गया है|

49.5 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! वर्ल्डकप का पहला हैट्रिक शमी द्वारा लिया गया, भारत ने 11 रनों से जीत लिया मुकाबला, वर्ल्ड कप में उनकी ये 50वीं जीत है, कमाल का मुकबला देखने को मिला यहाँ पर, आखिरी गेंद पर शमी की यॉर्कर ने सारा कम ही तमाम कर दिया, बल्लेबाज़ चाहकर भी कुछ भी नहीं कर पाए, अफगानिस्तान द्वारा एक शानदार प्रदर्शन दिखाया गया लेकिन अंत में भारत वो टीम है जिसके नाम विजय गई| IND vs AFG: Match 28: WICKET! Mujeeb Ur Rahman b Mohammed Shami 0 (1b, 0x4, 0x6). Afghanistan 213/10 (49.5 Ov). Target: 225; RRR: 72

49.4 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! हैट्रिक पर शमी, गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ हीव करने गए और गेंद की लाइन से पूरी तरह से बीट हुए, गेंद जाकर मिडिल स्टम्प उड़ा गई और बूम, 2 गेंद 12 रनों की दरकार, मुकाबला भारत की झोली में जाता हुआ| IND vs AFG: Match 28: WICKET! Aftab Alam b Mohammed Shami 0 (1b, 0x4, 0x6). अफ़ग़ानिस्तान 213/9 (49.4 Ov). Target: 225; RRR: 36

49.3 ओवर (0 रन) आउट! कैच आउट!! शमी ने किया नबी को आउट, लॉन्ग ऑन पर हार्दिक ने पकड़ा एक आसान सा कैच, जड़ में डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे हीव किया लेकिन शॉट में ताक़त नहीं झोंक पाए और सीधा लॉन्ग ऑन फील्डर के हाथों में मार बैठे, 3 गेंद 12 रनों की दरकार IND vs AFG: Match 28: WICKET! Mohammad Nabi c Hardik Pandya b Mohammed Shami 52 (55b, 4x4, 1x6). अफ़ग़ानिस्तान 213/8 (49.3 Ov). Target: 225; RRR: 24

49.2 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद, मिड विकेट की तरफ खेला, रन ही नहीं लिया, नबी खुद पर चांस लेना चाहते हैं, 4 गेंद 12 रनों की दरकार|

48.6 ओवर (1 रन) पांचवीं यॉर्कर!! ओहोहो, बुम्राह ने कमाल कर दिया, मुकाबले को बना दिया भारत के लिए यहाँ पर, इस यॉर्कर पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग पर खेला, एक रन मिला, 6 गेंद 16 रनों की दरकार|

48.5 ओवर (1 रन) एक और शानदार यॉर्कर!! बुम्रह बुम्राह से पूरा मैदान गूंजता हुआ, बल्लेबाज़ ने स्लाइस किया कवर्स की तरफ, एक ही रन मिला, 7 गेंद 17 रनों की दरकार|

48.4 ओवर (0 रन) तेज़ गति से डाली गई हाई फुल टॉस, पुल किया लेकिन सीधा मिड विकेट फील्डर की तरफ गई गेंद जहाँ से रन का मौका नहीं बन पाया, मुकाबला शानदार होता हुआ, 8 गेंद 18 रन|

48.3 ओवर (1 रन) एक और यॉर्कर!! बुम्राह यु ब्यूटी!! बल्लेबाज़ को रूम ही नहीं दे रहे शॉट खेलने के लिए, लॉन्ग ऑन पर गई गेंद, एक ही रन मिल पाया, 9 गेंद 18 रन की दरकार|

48.2 ओवर (2 रन) क़दमों का इस्तेमाल, गेंद को लो फुल टॉस बनाया, लॉन्ग ऑफ़ की ओर खला, जबतक फील्डर गेंद को फील्ड करते दो रन पूरे कर लिए, 10 गेंद 19 रनों की दरकार|

48.1 ओवर (0 रन) यॉर्कर!! शानदार शुरुआत बुम्राह द्वारा, बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ स्लाइस किया, गैप नहीं मिल पाया|

12 गेंद 21 रनों की दरकार, बुम्राह के हाथों में अब सारा खेल...

47.6 ओवर (2 रन) फिर से छोटी लेंथ की गेंद, मिड विकेट पर हटकर पुल कर दिया, चहल ने गेंद का पीछा करते हुए सीमा रेखा से पहले रोका, दो रन मिला, 12 गेंद 21 रनों की दरकार|

47.5 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|

47.4 ओवर (0 रन) शानदार शॉटपिच गेंद, बल्लेबाज़ को बैकफुट पर ढकेलकर रखा, डिफेंड करने पर मजबूर कर दिया|

47.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल करना चाहा लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए|

47.2 ओवर (1 रन) यॉर्कर!! मिड विकेट की तरफ बल्लेबाज़ ने गेंद को खेला, एक ही रन मिल पाया|

47.1 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया था!! रिव्यु हुआ सफ़ल!! इम्पैक्ट आउट साइड ऑफ़ था, बल बाल बच गए बल्लेबाज़, पड़ने के बाद अंदर की तरफ ई थी गेंद, फ्लिक करने गए और पूरी तरह से गेंद की लाइन से बीट हो गए थे, काफी ड्रामा देखने को मिला यहाँ पर, रिप्ले में देखने पर इम्पैक्ट आउटसाइड ऑफ़ पाया गया|

एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया, बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया!!

46.6 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को पॉइंट की तरफ स्लाइस करते हुए रन हासिल कर लिया, 18 गेंद 24 रनों की दरकार|

46.5 ओवर (0 रन) एक और शानदार यॉर्कर!! बेहतरीन वापसी छक्का खाने के बाद बुम्राह द्वारा, बल्लेबाज़ ने सही समय पर बल्ला लगाया और गेंद को रोक दिया|

46.4 ओवर (0 रन) बेहतरीन यॉर्कर!! जड़ में डाली हुई, बल्लेबाज़ उसपर स्कोर नहीं कर पाए|

46.3 ओवर (6 रन) सिक्स!!! मुकाबला काफी नज़दीक आगया है, ओहोहोहो, झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए, बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर दर्शकदीर्घा में काफी दूर गिरी, छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल कर दिया था और छह रन हासिल किया| IND vs AFG: Match 28: It's a SIX! Mohammad Nabi hits Jasprit Bumrah. Afghanistan 200/7 (46.3 Ov). Target: 225; RRR: 7.14

46.2 ओवर (1 रन) रन आउट का मौका पॉइंट फील्डर हार्दिक के पास लेकिन चूक गए, रुककर मारना चाहिए था लेकिन थ्रो पहले ही मार बैठे, डायरेक्ट हिट नहीं लगी और नबी बल बाल बच गए, गाइड करते हुए बल्लेबाज़ ने रन भाग लिया था|

46.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

45.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, 24 गेंद 32 रनों की दरकार, स्वीप करते हुए फाइन लेग की तरफ से सिंगल हासिल किया|

45.5 ओवर (2 रन) स्वीप किया फाइन लेग की तरफ गेंद को, फील्डर तेज़ी से गेंद पर आये, दो रनों से नहीं रोक पाए|

45.4 ओवर (0 रन) आउट!! स्टम्प!! ओहोहो, धोनी यु ब्यूटी!! कमाल का स्टम्प किया, बल्लेबाज़ को हिलने तक का मौका नहीं दिया, चहल के खाते में गई एक और बड़ी विकेट, भारत को सही समय पर मिली सफलता, लेग स्पिन डाली गई गेंद को ड्राइव करने गए थे बल्लेबाज़, गेंद की टर्न से बीट हुए, और फिर बाकी का काम धोनी ने कर दिया, 190/7 अफगानिस्तान, लक्ष्य से 35 रन दूर| IND vs AFG: Match 28: WICKET! Rashid Khan st MS Dhoni b Yuzvendra Chahal 14 (16b, 1x4, 0x6). अफ़ग़ानिस्तान 190/7 (45.4 Ov). Target: 225; RRR: 8.08

45.3 ओवर (4 रन) रिवर्स स्वीप और चौका!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट के ऊपर से मारा, गैप मिला और चौका हासिल कर लिया| IND vs AFG: Match 28: Rashid Khan hits Yuzvendra Chahal for a 4! Afghanistan 190/6 (45.3 Ov). Target: 225; RRR: 7.78

45.2 ओवर (0 रन) कट करने गए बल्लेबाज़, गेंद की लाइन से पूरी तरह से चूक गए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

45.1 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में बल्लेबाज़ ने खेल दिया एक रन के लिए|