अफ़ग़ानिस्तान बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच पंजाब क्रिकेट असोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

अफ़ग़ानिस्तान बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

अफ़ग़ानिस्तान बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन पूरा किया| भारत को जीत के लिए 60 गेंदों पर 76 रनों की दरकार है|

9.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|


9.4 ओवर (0 रन) प्ले मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

9.3 ओवर (4 रन) चौका!! बेहतरीन शॉट यहाँ पर जितेश शर्मा के बल्ले से देखने को मिला!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाया| गेंद एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|

9.2 ओवर (1 रन) विकेट लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|

9.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!! स्लाइड करते हुए फील्डर करीम जनत ने स्क्वायर लेग बाउंड्री पर इस गेंद को फील्ड किया और टीम के लिए चौका रोकते हुए दो रन बचाए| शरीर पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया था| गेंद तेज़ी से सीमा रेखा की तरफ जा रही थी जहाँ फील्डर द्वारा एक शानदार स्लाइड देखने को मिला|

8.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| इस बार विकेट लाइन पर डाली गई लेंथ गेंद को सधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की तरफ प्लेस कर दिया| डीप में उसे फील्ड किया गया जहाँ से एक रन हासिल हो गया|

8.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई गेंद को बैक वार्ड पॉइंट की तरफ टैप किया| गैप मिला और बड़े आराम से बल्लेबाजों ने इस बीच एक रन हासिल कर लिया|

जितेश शर्मा अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...

8.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक शानदार जज कैच डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री पर फील्डर नैब द्वारा किया गया| एक और बड़ा झटका यहाँ पर भारत को लगता हुआ!! 44 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!! अजमतुल्लाह ओमरज़ाई के हाथ लगी सफ़लता| तिलक वर्मा 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट हवा में खेला| बल्ले को लगकर गेंद सीधा बाउंड्री लाइन पर खड़े फील्डर गुलबदीन नैब की तरफ तेज़ी के साथ फ्लैट गई जहाँ उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए बॉल पर नज़रें जमाये रखी और अंत में एक बढ़िया जज पकड़ा कैच| 72/3 भारत|

8.3 ओवर (4 रन) चौका!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

8.2 ओवर (1 रन) छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया|

8.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

7.6 ओवर (4 रन) चौका!!! बाउंड्री के साथ हुई एक और महंगे ओवर की समाप्ति जिसने भारत को इस रन चेज़ में फिर से ऊपर ला दिया है| एक और शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़ दुबे| इस बार लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

7.5 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर पटकी गई धीमी गति की बॉल पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर डीप पॉइंट की ओर खेला और एक रन ले लिया|

7.4 ओवर (1 रन) शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ पुल शॉट लगाकर एक रन हासिल किया|

7.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|

7.2 ओवर (6 रन) छक्का!! तिलक वर्मा के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए|

7.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से मिड ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|

6.6 ओवर (4 रन) चौका!!! तिलक वर्मा के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

6.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन निकाला|

6.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| वहां खड़े फील्डर से हुई मिसफील्ड लेकिन बल्लेबाजों ने एक रन ही लेना सही समझा|

6.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

6.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|

6.3 ओवर (1 रन) वाइड! डाउन द लेग| बल्लेबाज़ की पहुंच से बहुत दूर| कीपर तक गई| अम्पायर ने बाहें फैलाई और वाइड करार दिया|

6.2 ओवर (6 रन) सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाजी, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका| पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये| घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|

6.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

5.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई मेडेन ओवर की समाप्ति!! ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की तरफ ड्राइव किया| गैप में नहीं गई बॉल, रन नहीं मिला|

5.5 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

5.4 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुश किया| टप्पा खाकर गेंद फील्डर के पास गई, रन नहीं हुआ|

5.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

5.2 ओवर (0 रन) अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानों में प्रस्थान कर गई गेंद|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल पाया|

मैच रिपोर्ट