भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच पंजाब क्रिकेट असोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लेटेस्ट स्कोर

...दूसरी पारी...

वहीँ अंत में नजीबुल्लाह जादरान (19) ने एक तरफ से बाउंड्री लगाने के सिलसिले को बरकरार रखा और अपनी टीम के स्कोर को 158 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच भारत के लिए अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट निकालकर दिया जबकि शिवम दुबे को 1 सफ़लता हाथ लगी| ऐसे में अब देखना होगा कि क्या भारत की टीम 159 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लेती है? या फिर अफगानिस्तान की टीम 158 रनों के स्कोर को डिफेंड करने में कामयाब होती है? तो तैयार हो जाइये रन चेज़ का पूरा आनंद उठाने के लिए|


जिसके बाद अगले ही ओवर में इब्राहिम जादरान (25) को शिवम दुबे ने आउट करते हुए मेहमान टीम को बैक फुट पर ला दिया| ऐसे में अफगानिस्तान टीम को मुश्किलों से बाहर निकाला अनुभवी बल्लेबाज़ मोहम्मद नबी (42) ने और उनका पूरा साथ देते हुए अजमतुल्लाह ओमरज़ाई (29) ने भी बड़े-बड़े शॉट लगाए और दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 68 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की| ऐसे में रोहित शर्मा ने मुकेश कुमार के हाथों में बॉल थमाई और उन्होंने दोनों सेट बल्लेबाजों को एक ही ओवर में अपना शिकार बना लिया|

भारतीय गेंदबाजों का जलवा पहले टी20 मुकाबले में देखने को मिला!! इसी बीच मेहमान टीम के लिए मोहम्मद नबी ने खेली 42 रनों की तूफानी पारी जिसके दम पर अफगानिस्तान ने भारतीय टीम के सामने 159 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई अफगानी टीम की शुरुआत धीमी रही और इब्राहिम को एक जीवनदान भी प्राप्त हुआ| हालाँकि उसके बाद उन्होंने पीछे की ओर न देखते हुए तेज़ी से रन बनाना शुरू कर दिया| दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े| इसी बीच गेंदबाज़ी करने आए अक्षर पटेल ने ख़तरनाक दिख रहे रहमानुल्लाह गुरबाज़ (23) को पवेलियन का रास्ता दिखाया|

19.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 158 रनों पर अफगानिस्तान की पारी का हुआ अंत| यानी भारत के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा गया है| एक बेहतरीन यॉर्कर पर बल्लेबाज़ ने गैप से चौका ढून्ढ लिया| जड़ की गेंद को फाइन लेग की तरफ खेला और गैप हासिल करते हुए अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया|

19.5 ओवर (4 रन) चौका! कैच का एक मुश्किल मौका था पॉइंट फील्डर के पास लेकिन चूक गए| तिलक ने घेरे के अंदर से पीछे की तरफ उल्टा भागते हुए उसे लपकना चाहा लेकिन हथेली पर लगने के बाद गेंद सीधा सीमा रेखा की तरफ प्रस्थान कर गई और चौका दे गई| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई छोटी गेंद पर एक अपर कट शॉट खेल दिया गया था जहाँ बाउंड्री हासिल हुई|

19.4 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर थी इस वजह से उसे लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला| डीप में उसे फील्ड किया गया जहाँ से एक ही रन मिल पाया|

19.4 ओवर (1 रन) वाइड! इस बार बल्लेबाज़ से दूर रखने के चक्कर में और भी बाहर डाल बैठे गेंद| बल्ला तो चलाया लेकिन संपर्क नहीं हुआ| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

19.3 ओवर (0 रन) एक अहम डॉट गेंद| बल्लेबाज़ से दूर रखा| ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करने गए लेकिन असफल हुए| बाक़ी का काम कीपर ने कर दिया|

19.2 ओवर (1 रन) इस बार भी रूम बनाकर गेंद को खेलना चाहा लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर नहीं ले पाए| ऑन साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन ही मिल पाया|

19.1 ओवर (4 रन) हैट्रिक चौका टीम के लिए यहाँ पर आता हुआ| पैरों पर डाली गई लो फुल टॉस गेंद को फाइन लेग की तरफ फ्लिक कर दिया| एक बड़ा गैप मिला जहाँ से गेंद सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

18.6 ओवर (4 रन) चौका! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर आती है| दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को कवर्स की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

18.5 ओवर (4 रन) चौका! पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी| फाइन लेग फील्डर काफी ऊपर था इस वजह से गेंद बड़ी आसानी से उसके ऊपर से निकल गई|

18.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! शरीर पर रखी गई गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| कोई रन नहीं हुआ|

18.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

18.2 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!! एक जीवनदान यहाँ पर नजीबुल्लाह को मिलता हुआ!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर हवा में ज़ोर से शॉट खेला| गेंदबाज़ के पास कैच पकड़ने का मौका था लेकिन वॉशिंगटन उसे लपक नहीं सके| इसी बीच गेंद उनके हाथ में लगकर ज़मीन पर जा गिरी| रन नहीं मिल पाया|

18.1 ओवर (4 रन) चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

करीम जनत बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

17.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट रिंकू सिंह बोल्ड मुकेश कुमार| डीप कवर्स की तरफ रिंकू ने पहले इसे मिस जज किया था लेकिन अंतिम समय में गेंद पर नज़रें जमाये रखी और कैच को पूरा किया| मोहम्मद नबी की 42 रनों की पारी का हुआ अंत| इस बार बल्लेबाज़ से गेंद को दूर रखा| ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाला जिसपर दूर से ही बल्ला चला दिया| बल्ले से लगने के बाद कवर्स की तरफ गई गेंद| रिंकू उसे परख नहीं पाए लेकिन फिर तेज़ी से उसपर लपके और अपने हाथों में लिया| 130/5 अफगानिस्तान|

17.5 ओवर (1 रन) फ्री हिट गेंद पर लेग बाई के रूप में आया सिंगल| बल्लेबाज़ को अपनी गति से चकमा दे दिया और पैड्स पर मारने में कामयाब हुए| ऑन साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

17.5 ओवर (1 रन) नो बॉल! हाईट के लिए अम्पायर ने उसे नो करार दे दिया| एक और बार छोटी गेंद से बल्लेबाज़ को टेस्ट किया था लेकिन उनसे काफी ऊपर से निकल गई| अब अगली गेंद फ्री हिट होने वाली है|

17.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ पुल शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद, कीपर के दस्तानों में गई| अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|

17.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|

17.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

17.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधा बल्ले से डिफेंड कर दिया|

नजीबुल्लाह जादरान बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

17.1 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!! प्ले डाउन हो गए बल्लेबाज़ यहाँ पर| 68 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| मुकेश कुमार के नाम एक सफलता दर्ज हुई है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को दूर से ही बिना पैर निकाले कवर्स की तरफ मारने गए| इस बीच गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और सीधा विकटों की तरफ आई और उससे टकरा गई| बल्लेबाज़ निराश होकर वापिस लौटे| 125/4 अफगानिस्तान|

16.6 ओवर (1 रन) सिंगल क साथ महज़ 5 रन वाले ओवर की हुई समाप्ति| इस बार विकेट लाइन की गेंद को मिड विकेट की तरफ फ्लिक कर दिया| डीप में उसे फील्ड किया गया जहाँ से एक रन का मौका बन पाया| मुकेश कुमार के महंगे ओवर के बाद अर्शदीप का ये सस्ता ओवर रन रेट को कम कर देगा| 125/3 अफगानिस्तान|

16.5 ओवर (1 रन) दो रन की मांग थी लेकिन एक से ही काम चलाना पड़ा| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

16.5 ओवर (1 रन) वाइड! इस बार एंगल से बाहर की तरफ गेंद को निकाला लेकिन वाइड लाइन से दूर डाल बैठे| अम्पायर का वाइड का इशारा आया|

16.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! छोटी गेंद के बाद अब यॉर्कर से बल्लेबाज़ को चकमा दिया| सीधे बल्ले से इस बार उसे सामने की तरफ खेला| सिंगल से ही काम चलाना पड़ा| बड़ा शॉट नहीं लग सका|

16.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर पुल शॉट लगाने गए बल्लेबाज़ लेकिन उछाल से पूरी तरह से चकमा खा गए| कोई रन नहीं हो सका|

16.2 ओवर (1 रन) इस बार सिंगल से काम चलाना होगा| बल्लेबाज़ नबी ने इस लो फुल टॉस गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल पूरा किया|

16.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! बीट हुए बल्लेबाज़| शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| बाकी का काम कीपर ने किया|

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ एक महंगे ओवर की समाप्ति हुई| बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

15.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! सटीक लो फुल टॉस गेंद!! इस बार आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन फील्डर को बीट नहीं कर पाए| ये एक डॉट बॉल हुई|

15.4 ओवर (6 रन) छक्का!

15.3 ओवर (6 रन) छक्का! क्लब कर दिया इसे वाइड लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ| बल्ले से लगने के बाद गेंद बड़े आराम से सीमा रेखा के पार जा गिरी छह रनों के लिए| छोटी गेंद पर अपने लिए रूम बनाकर एक शानदार शॉट खेल दिया जहाँ से पूरे छह रन हासिल हुए|

15.2 ओवर (1 रन) 1 रन|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! धीमी गति की गेंद के साथ की है शुरुआत!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर जोर से शॉट लगाने गए लेकिन गति से चकमा खाए| इन साइड एज लेकर फाइन लेग की तरफ गई गेंद जहाँ से एक ही रन मिल पाया|

मैच रिपोर्ट