भारत का इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम तय, खेले जाएंगे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज, जानिए पूरा शेड्यूल

India tour of England in 2021: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल भारत के इंग्लैंड दौरे पर होने वाले टेस्ट मैचों की सीरीज के शेड्यूल का ऐलाव कर दिया है. 2021 अगस्त में भारतीय टीम इंग्लैंड में जाकर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी

भारत का इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम तय, खेले जाएंगे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज, जानिए पूरा शेड्यूल

भारत के अगले साल होने वाले इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम तय, खेले जाएंगे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज, जानिए पूरा शेड्यूल

खास बातें

  • टीम इंडिया अगले साल अगस्त में करेगी इंग्लैंड का दौरा
  • भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा 5 टेस्ट मैचों की सीरीज
  • 4 अगस्त को 2021 को खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच

India tour of England in 2021: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल भारत के इंग्लैंड दौरे पर होने वाले टेस्ट मैचों की सीरीज के शेड्यूल का ऐलाव कर दिया है. 2021 अगस्त में भारतीय टीम इंग्लैंड में जाकर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 4 से 8 अगस्त के बीच ट्रेंट ब्रिज पर खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 12 से 16 अगस्त के बीच लॉर्ड्स पर खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले लीड्स  में 25 से 29 अगस्त के बीच खेला जाएगा, चौथा टेस्ट मैच ओवल में 2 से 6 सितंबर के बीच होगा. वहीं, सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच दोनों टीम 10 से 14 सितंबर के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेलेगी. वहीं अगले साल अक्टूबर में इंग्लैंड की टीम 2 टी-20 मैच खेलने पाकिस्तान जाएगी. इंग्लैंड बोर्ड ने पाकिस्तान के दौरे के कार्यक्रम का भी ऐलान किया है

16 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर जाएगी इंग्लैंड, 2021 में खेले जाने वाले टी-20 सीरीज शेड्यूल का हुआ ऐलान

16 साल के बाद पहली बाार इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी. 14 अक्टूूबर और 15 अक्टूबर को कराची में इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम 2 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. 


इंग्लैंड की टीम अगले साल 12 अक्टूबर को पाकिस्तान पहुंचेगी और 2 टी-20 मैच खेलने के बाद भारत टी-20 वर्ल्ड कप खेलने रवाना होगी. इंग्लैंड के साथ पाकिस्तान की टीम भी टी-20 वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगी. इंग्लैंड बोर्ड ने कंफर्म किया कि पाकिस्तान बोर्ड ने 2021 में शॉर्ट दौरे का निमंत्रण भेजा था जिसे इंग्लैंड बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है.

भारत के 2021 इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम

4 से 8 अगस्त (पहला टेस्ट) ट्रेंट ब्रिज

12-16 अगस्त (दूसरा टेस्ट) लॉर्ड्स

25 से 29 अगस्त (तीसरा टेस्ट) हेडिंग्ले

2 से 6 सितंबर (चौथा टेस्ट) ओवल

10 से 14 सितंबर (पांचवां टेस्ट) ओल्ड ट्रैफर्ड

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​