India Predicted Playing XI : साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय XI में एक बदलाव संभव, ऐसा बन रहा प्लेइंग XI का समीकरण

World Cup India Playing XI: कोलकाता में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला जाने वाला है. भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है तो वहीं साउथ अफ्रीकी टीम का भी सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
India's Probable Playing XI vs South Africa: भारतीय इलेवन में एक बदलाव संभव

India Predicted Playing XI: World Cup कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs SA)  मैदान पर होगी. भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है. ऐसे में भारत के पास अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका होगा. हार्दिक पंड्या  वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है. लेकिन ऐसी उम्मीद कम ही है कि कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिले. दरअसल, यह मैच कोलकाता में होने वाला है. जहां कि पिच बल्लेबाजों और स्पिनर्स को मदद करती है. ऐसे में देखना होगा कि क्या भारतीय इलेवन में अश्विन को मौका मिलेगा. वैसे, टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने प्लेइंग इलेवन को लेकर ज्यादा कुछ नहीं बताया था और कहा था कि मैच से पहले आपको इलेवन के बारे में पता चल जाएगा. (कोलकाता पिच रिपोर्ट)

दरअसल, हार्दिक (Hardik Pandya) के न होने से अब भारतीय टीम मैनेजमेंट बल्लेबाजी को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है. भारत के पास दो स्पिनर्स हैं जो मैच में कमाल कर सकते हैं. जडेजा और कुलदीप यादव बेहतरीन स्पिनर हैं जो मैच के दौरान अपनी गेंदबाजी से मैच को पलट सकते हैं. दूसरी ओर हार्दिक के न होने से यकीनन एक गेंदबाजी विकल्प कम पड़ रहा है लेकिन सूर्यकुमार यादव के टीम में रहने से बल्लेबाजी को गहराई मिल रही है. ऐसे में कोलकाता में सूर्या को बाहर बैठाना मुश्किल है. 

अश्विन को मिला तो किसे होना पड़ेगा बाहर
यदि अश्विन को आज मौका देने के बारे में मैनेजमेंट और कप्तान सोचते हैं तो यकीनन मोहम्मद सिराज को बाहर बैठाना होगा. हालांकि इस समय भारतीय तेज गेंदबाज जबरदस्त फॉर्म में हैं. ऐसे में किसी भी तेज गेंदबाज को बाहर बैठाना यकीनन मुश्किल है. भारतीय कप्तान हो सकता है कि 3 तेज गेंदबाजों में से किसी एक को रेस्ट देने की सोचे लेकिन इस मैच के बाद भारत का अगला मैच 12 नवंबर को हैं. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को भरपूर रेस्ट भी इस मैच के बाद मिलने वाला है. तो ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि आजके मैच में क्या भारतीय इलेवन में बदलाव होंगे. इसकी उम्मीद कम ही नजर आ रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: नाथन लियोन की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा World Cup 2023 का फाइनल

Advertisement

Advertisement

भारतीय संभावित XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज/अश्विन, जसप्रीत बुमराह

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections: पवार Vs पवार की लड़ाई में पिस रहा Baramati का मतदाता | NDTV Election Carnival