टीम इंडिया के 'X Factor' ऋषभ पंत को ड्रॉप किए जाने से गंभीर का माथा ठनका, टी20 वर्ल्ड कप को लेकर ये कहा..

गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को पाकिस्तान के खिलाफ ड्रॉप किए जाने पर हैरान जताते हुए कहा है कि आपको मध्य क्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत है. भारत में बहुत सारे दाएं हाथ हैं, जो की वन डायमेंशनल है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Gautam Gambhir
नई दिल्ली:

एशिया कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) के मैच के शुरू होने से पहले रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को प्लेइंग 11 से ड्रॉप करके सबको चौंका दिया था. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह अनुभवी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को विकेटकीपर के तौर पर चुना. पिछले एक साल में कार्तिक ने एक फीनिशर के तौर पर टीम के लिए शानदार काम किया है. उन्होंने अपनी IPL फ्रैंचाइजी RCB के लिए भी कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया था. जबकि पंत विकेटकीपिंग के लिए पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम की पहली पसंद बने हुए हैं.

हालांकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा है कि भारत को अगर दो महीने बाद होने वाले 2022 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अच्छा करना है उन्हें प्लेइंग 11 में निरंतरता बनाए रखनी होगी.

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "मैं अब से प्रयोग नहीं करूंगा क्योंकि हमारे पास कितने मैच हैं ... यह एशिया कप? और फिर आपके पास क्या है ... पांच और मैच, छह और मैच और फिर वर्ल्ड कप. अब से, आप एक प्लेइंग इलेवन सेट करना चाहेंगे. हां, आपके पास अपना बैकअप भी हो सकता है लेकिन मैं तो यही चाहता. यह थोड़ा आश्चर्य की बात(ड्रॉप करना) है क्योंकि ऋषभ पंत एक एक्स-फैक्टर रहे हैं."

मैच के दौरान हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद रिजवाज को इस तरह गले से लगाया, जीता फैंस का दिल, Pic हुई Viral

“आखिरी ओवर में अगर हमें 15 रन भी चाहिए होते तो मैं..”, मैच के हीरो हार्दिक पांड्या ने बताई अपनी रणनिती- Video 

उन्होंने आगे कहा, "आपको मध्य क्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत है. भारत में बहुत सारे दाएं हाथ हैं, जो वन डायमेंशनल है. और उसने काफी अच्छा किया है. वह कोई ऐसा प्लेयर हो सकता है जो आपके लिए मैच ओपन कर सकता है और वह एक फ्लोटर भी हो सकता है.  थोड़ा आश्चर्य की बात है लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह दीर्घकालिक नहीं है. मैं अभी भी दिनेश कार्तिक से आगे ऋषभ पंत का समर्थन करूंगा. यह एक बड़ा आश्चर्य है.”

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पंत को ड्रॉप करना एक कठिन फैसला बताया था. रोहित ने कहा, “दिनेश और ऋषभ के बीच हमें एक कठिन निर्णय लेना पड़ा, ये दुख की बात है कि ऋषभ चूक गया. और आवेश को तीसरा सीमर बनाया गया है."

कप्तान ने कहा, "यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खेल है, लेकिन क्रिकेटरों के रूप में हम विपक्ष के बारे में नहीं सोचना चाहते हैं, हम जो भी गलतियां कर रहे हैं, हम उन्हें सुधारना चाहते हैं."

VIDEO: “भाई तेरा चक्का नहीं भूले गा!”, पांड्या और कोहली ने मिलकर ‘ओ भाई मुझे मारे' वाले मोमिन साकिब बोले.. 

‘बस हार्दिक पांड्या जैसा कॉन्फिडेंस चाहिए लाइफ में', छक्का मारकर खेल खत्म करने पर फैंस का शानदार रिएक्शन- Video

Featured Video Of The Day
Kalkaji Seat पर Atishi या Ramesh Bidhuri, कौन है जनता की पहली पसंद?