रोहित शर्मा ने खरीदी धांसू कार, कीमत जान होश उड़ जाएंगे, इन खिलाड़ियों के पास भी है महंगी कार

Rohit Sharma Bought lamborghini Urus: क्रिकेट के मैदान पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रनों की बौछार करने के लिए जाने जाते हैं तो  वहीं पर्सनल लेवल पर भी हिट मैन अपने अंदाज से हर किसी को हैरान कर डालते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
रोहित शर्मा ने खरीदी महंगी कार
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रोहित शर्मा ने खरीदी महंगी कार
  • 3 करोड़ से ज्यादा की है कीमत
  • कोहली और धोनी भी रखते हैं महंगी कार
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Rohit Sharma Bought lamborghini Urus: क्रिकेट के मैदान पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रनों की बौछार करने के लिए जाने जाते हैं तो  वहीं पर्सनल लेवल पर भी हिट मैन अपने अंदाज से हर किसी को हैरान कर डालते हैं. अब हिट मैन ने लग्जरी कार लेंबोगिनी उर्स (Lamborghini Urus) खरीदी है, जिसकी कीमत जाकर यकीनन आप चौंक जाएंगे. रोहित के गैराज में अब लेंबोगिनी शोभा बढ़ाएगी. इसकी कीमत 3 करोड़ 10 लाख रुपये बताई जा रही है. हिट मैन ने जो लेंबोगिनी खरीदी है उसमें सबसे खास बात ये है कि कार का कलर ब्लू है जो टीम इंडिया की जर्सी से मेल खाता है. बता दें कि हिट मैन के पास पहले से ही बीएमडब्ल्यू कार मौजूद हैं.  रोहित की तरह टीम इंडिया के कई सितारे कार के शौकीन हैं. 

श्रीसंत ने बताया, करियर की सबसे खतरनाक गेंद कौन सी की थी, बल्लेबाज को गुमराह कर किया था बोल्ड

बात करें विराट कोहली की तो वेबसाइट DNA के रिपोर्ट के अनुसार उनके पास  ऑडी क्यू8, ऑडी क्यू7, लैंड रोवर रेंज रोवर वोग एसई और बेंटले फ्लाइंग स्पर जैसी महंगी लग्जरी कार हैं. सचिन तेंदुलकर भी कार के शौकीन हैं. तेंदुलकर के पास बीएमडल्ब्यू कार हैं जिसकी कीमत 2.62 करोड़ है.  

Advertisement

रोहित शर्मा के अजीब ट्वीट ने सभी को चौंकाया, चहल को भी समझ न आया, बोले- 'सब ठीक है न भईया..'

Advertisement

Featured Video Of The Day
Odisha Sexual Harassment Case: HOD के उत्पीड़न से परेशान छात्रा ने खुद को लगाई आग, सुनिए भाई का दर्द