फिलिस्तीन की विदेश मंत्री वार्सन अघाबेकियन ने इजरायल-फिलिस्तीन के बीच शांति के लिए भारत की भूमिका पर बात की गाजा में आंशिक सीजफायर के बावजूद हिंसा जारी, वहां मानवीय सहायता की अत्यंत आवश्यकता है- वार्सन 'बोर्ड ऑफ पीस' पहल का स्वागत करते हुए अघाबेकियन ने इसके UN सुरक्षा परिषद के ढांचे में रहने पर ज़ोर दिया