बंगाल में ममता बनर्जी को सत्ता से हटाने के लिए बीजेपी का संगठन, बूथ स्तरीय तैयारी और नए नैरेटिव पर दांव. हिंदू वोटों को एकजुट करने, मतुआ समुदाय को सीएए से जोड़ने और आरएसएस-बीजेपी तालमेल मजबूत करने पर खास फोकस है. पीएम मोदी का 'महा जंगल राज से विकसित बंगाल' का नैरेटिव चुनावी अभियान की धुरी बन रहा है.