IND vs WI: तीसरे टी-20 में कप्तान रोहित शर्मा ने किया कुछ ऐसा, जीता फैन्स का दिल

IND vs WI 3rd T20I: वेस्टइंडीज ने रविवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) ने अंतिम एकादश में चार बदलाव किये हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रोहित शर्मा ने जीता दिल

IND vs WI 3rd T20I: वेस्टइंडीज ने रविवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) ने अंतिम एकादश में चार बदलाव किये हैं. आवेश खान टी20 पदार्पण करेंगे जिन्हें भुवनेश्वर कुमार ने कैप प्रदान की.  श्रेयस अय्यर, रूतुराज गायकवाड़ और शार्दुल ठाकुर को अंतिम एकादश में शामिल किया गया.  रोहित ने कहा कि रूतुराज और ईशान किशन पारी शुरू करेंगे. वेस्टइंडीज ने भी अंतिम एकादश में चार बदलाव किये हैं, भारतीय टीम पिछले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतकर 2-0 से अजेय बढ़त बनाये है.

ऋषभ पंत ने अपनी खास 'दोस्त' को कुछ ऐसे किया बर्थडे विश

वहीं, टॉस के बाद रोहित ने कुछ ऐसी बातें कही है जो फैन्स का दिल जीत रहा है. दरअसल रोहित ने सीधे तौर पर कहा कि आजके मैच में वो नहीं ऋतुराज और ईशान किशन ओपनिंग करेंगे. रोहित ने ओपनिंग स्लॉट युवा खिलाड़ी को देकर सभी का दिल जीत लिया है. फैन्स रोहित के इस एक्ट की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement


टॉस जीतने पर रोहित ने कहा, 'पहले बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है क्योंकि हमने पिछले गेम में अच्छा प्रदर्शन किया था. हमारे पास कुछ खिलाड़ी नहीं हैं. हमने चार बदलाव हैं: विराट, भुवी, पंत और चहल टीम में नहीं हैं. अवेश खान ने डेब्यू किया. रुतुराज और ईशान बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे. हमारे आगे काफी क्रिकेट है और विश्व कप के लिए चुनौती यह सुनिश्चित करने की होगी कि हम मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा रहें. उस पर हमारी नजर है लेकिन फिलहाल सब कुछ ठीक लग रहा है और हम इसे एक बार में सिर्फ एक गेम में ले रहे हैं.' 

Advertisement

क्रिस गेल बने इस टीम के हेड कोच, खुद ट्वीट कर बोले- 'अब कोई बहस नहीं होनी चाहिए...'

भारतीय प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, अवेश खान

वेस्टइंडीज
काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, फैबियन एलन, हेडन वॉल्श

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.

Featured Video Of The Day
BIG BREAKING: संभल की जामा मस्जिद का सर्वे आज फिर होगा | Sambhal Masjid Survey