- बुमराह की जगह चने गए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाकी 2 मैचों में
- नेट सेशन में दिखाया सिराज ने फायर !
- क्या बदलेगी सिराज की किस्मत?
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) से बाहर होने के पीछे अपनी कहानिया हैं. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए, तो किस्मत रूपी टीम उड़ती हुई मोहम्मद सिराज के सिर पर जाकर बैठ गयी. और अब यह पेसर नेट पर टीम मैनेजेट के सामने मानो साबित करने में लगा है कि वह फ्लॉवर नहीं, फायर है! गुवाहाटी में रविवार को खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए आयोजित पहले नेट सेशन पर सिराज की फायर पर जिसकी भी नजर गयी, तो उससे तो यही लगा कि यहां से कुछ भी हो सकता है. अगर सिराज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाकी दोनों बचे मुकाबलों में इलेवन में जगह मिली, तो इस पेसर की गेंदों का अलग रूप देखने को मिल सकता है.
SPECIAL STORY:
अब बुमराह को लेकर आयी यह नयीं खबर, पिक्चर अभी बाकी है दोस्तों !
भारतीय पूर्व ओपनर ने बुमराह की चोट को लेकर कही यह बड़ी बात, बोले कि आसार ये हैं कि...
ठीक वैसा रूप जिसकी बदौलत सेलेक्टरों ने इंग्लैंड में वारविकशायर काउंटी के लिए खेल रहे सिराज को भारत लौटने का फरमान सुना दिया. और अगर ऐसा हुआ, तो इसके पीछे वजह बना सिराज का फायरी प्रदर्शन, जो उन्होंने कुछ ही दिन पहले काउंटी में डिवीजन-1 में खेलते हुए वारविकशायर के लिए किया था.
सिराज ने सितंबर 12 से 15 के बीच सॉमरसेट के खिलाफ खेले गए चारदिनी प्रथमश्रेणी मुकाबले में पहली पारी में 24 ओवरों में 82 रन देकर पांच विकेट चटकाए. सिराज ने फायर किया, तो गूंज इसकी सेलेक्टरों के कान तक भी पहुंची. वैसे इस मैच की अगली पारी में भी इस भारतीय पेसर ने एक विकेट लेकर मैच में कुल छह विकेट चटकाने के साथ ही दिखाया कि वह भले ही न दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में चुने गए हैं, न ही टी20 विश्व कप टीम में, लेकिन उनके जोश और जज्बे में कोई कमी नहीं है. कोशिशें सकारात्मक रहीं और इधर भारत में हालत बदले, किस्मत की टीम सिराज के सिर पर आ गिरी. और कौन जानता है कि यह टोपी टी20 विश्व कप के लिए भी सवार हो जाए.
यह भी पढ़ें: