IND vs SA 2nd Test: रोहित शर्मा ने चौंकाया, प्लेइंग XI में किए दो बदलाव, अश्विन को किया ड्राप

टॉस के दौरान रोहित शर्मा ने बताया कि प्लेइंग इलेवन में आर अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है जबकि शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में मुकेश कुमार को मौका दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
IND vs SA 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.

IND vs SA 2nd Test, Team India Playing XI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में हो रहे सीरीज के दूसरे मुकाबले में अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. सेंचुरियन में हुए सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को पारी और 32 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम इंडिया की नजरें इस मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करने पर है. वहीं इस अहम मुकाबले के लिए रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. टॉस के दौरान रोहित शर्मा ने बताया कि प्लेइंग इलेवन में आर अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है जबकि शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में मुकेश कुमार को मौका दिया गया है. इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं.

रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा,"हम भी पहले बैटिंग करते. अच्छी पिच लग रही है. हम इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती को समझते हैं, लेकिन फिर भी, सीमर्स के लिए पिच में काफी कुछ होगा, इसलिए उम्मीद है कि हम इसका फायदा उठाएंगे. अतीत में जो हुआ उसे भूलना महत्वपूर्ण है. हम बोर्ड पर रन बनाने और 20 विकेट लेने के महत्व को समझते हैं. पहले गेम में ऐसा नहीं हुआ लेकिन हम इस बात से उत्साहित हैं कि हम यहां क्या हासिल कर सकते हैं. दो बदलाव. अश्विन की जगह जडेजा वापस आए. शार्दुल की जगह मुकेश कुमार ने ली."

बात अगर दक्षिण अफ्रीका की करें तो अफ्रीकी टीम ने अहम मैच में तीन बदलाव किए हैं. दक्षिण अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स अपना डेब्यू कर रहे हैं. टॉस के दौरान डीन एल्गर ने कहा,"बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. पिच दिलचस्प लग रही है. हम बहुत अच्छी स्थिति में हैं. यदि आप पहला मैच नहीं जीतते तो दो मैचों की सीरीज नहीं जीत सकते - हमने वह बाधा पार कर ली है. स्कोरबोर्ड शून्य से शुरू होता है. हम सब जानते हैं. इस भारतीय टीम के खिलाफ अच्छी शुरुआत अहम होगी. टेम्बा की जगह ट्रिस्टन स्टब्स आए हैं जो अपना डेब्यू कर रहे हैं. एनगिडी कोएत्ज़ी के स्थान पर आए हैं लुंगी एनगिडी आए हैं, केशव महाराज भी आए हैं."

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs SA 2nd Test, Day 1: दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

यह भी पढ़ें: IND vs SA 2nd Test Weather Report: क्या बारिश करेगी मजा किरकिरा, जानिए कैसा रहेगा मौसम और पिच से किसे मिलेगी मदद

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV World Summit | Gautam Singhania ने बताया भारतीय उपभोक्ताओं का Raymond पर भरोसा कैसे बना?
Topics mentioned in this article