भारत वीरवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में मेहमान टीम से 7 विकेट से हार गया. आपने देखा कि इस मुकाबले में तीन साल बाद टीम इंडिया की जर्सी में खेले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) जब बल्लेबाजी के लिए उतरे, तो कैसे पूरा अरुण जेतली स्टेडियम डीके...डीके से गुंजायमान हो गया था. जाहिर है कि यह सम्मान दिनेश कार्तिक ने पिछले दिनों आईपीएल में अपने गजब के प्रदर्शन से हासिल किया है, लेकिन बहुत ही हैरानी की बात यह है कि जहां सभी दिग्गज ने हाल ही में कार्तिक की जमकर तारीफ की है, तो वहीं गौतम गंभीर ने अलग ही सुर लगाया है. गंभीर का कहना है कि पहले टी20 कार्तिक को नहीं खिलाया जाना चाहिए था.
यह भी पढ़ें: मिशेल ही नहीं, राहुल द्रविड़ भी तोड़ चुके हैं शॉट से बीयर का ग्लास, पुराना Video हुआ वायरल
पहले टी20 में भारतीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनायी की और मैच में कार्तिक को सिर्फ दो ही गेंद खेलने को नसीब हुयीं. उन्हें ज्यादा समय नहीं मिला और न गेंदें. ऐसे में गौतम गंभीर का यह कहना समझ से पर दिख रहा है कि मैनेजमेंट को दिनेश की जगह दीपक हूडा को इलेवन में खिलाना जाना चाहिए थे. गंभीर ने हूडा को खिलाने के पीछे यह वजह बतायी है कि हूडा भविष्य के खिलाड़ी हैं.
पूर्व ओपनर ने स्टार-स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि अब आप दिनेश के साथ खेल चुके हो और उन्हें ही आगे खिलाओगे, लेकिन मेरा अभी भी यह मानना है कि टीम हूडा को मैदान पर उतार सकती थी. वह शानदार फॉर्म में है और युवा भी है. लेकिन अगले मैचों में मैं नहीं सोचता कि जब तक पिच पूरी तरह से सूखी नहीं होती, तब तक कोई इलेवन में बदलाव किए जाने की जरूरत है. गंभीर ने कहा कि अगर पिच को देखते हुए टीम में दूसरे स्पिनर को खिलाने की जरूरत पड़ती है, तो बारत को रवि बिश्नोई को टीम में जगह देनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: पाक उप-कप्तान की इस अदा ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया बोला, "वाह शादाब", video
वहीं, पूर्व बैटिंग कोच बांगड़ का भी मानना है कि भारत को दूसरे टी20 में इसी टीम के साथ मैदान पर उतरना चाहिए क्योंकि पहला मैच गेंदबाजों के लिए खराब प्रदर्शन एक दिन विशेष की बात है. और ये गेंदबाज आने वाले मैचों में बेहतर कर सकते हैं. यहां जरूरत बेहतर प्लानिंग और इस पर अमलीकरण की है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि मैनेजमेंट इन खिलाड़ियों का समर्थन करे और ज्यादा कांट-छांट करने के बजाय खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके दे.
हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें