IND vs SA 1st T2OI: दक्षिण अफ्रीका को जोर का झटका, मैच से पहले स्टार बल्लेबाज कोविड-19 पॉजिटिव निकला

IND vs SA 1st T20I: मार्करैम आईपीएल में हैदराबाद के लिए 14 में से 12 मैच खेले और उन्होंने इन मैचों में 47.63 का औसत निकाला. उन्होंने सनराइजर्स के लिए कई अच्छी पारियां खेलते हुए 4 बार नॉटआउट रहते हुए 381 रन बनाए

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
IND vs SA 1st T20I: आईपीएल में हैदराबाद के लिए मार्करैम ने बहुत ही उम्दा बल्लेबाजी की थी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बहुत ही कमी खलेगी दक्षिण अफ्रीका को!
  • कहीं कोई और तो गड़बड़ नहीं?
  • सावधानी बरतनी होगी बीसीसआई को
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

India vs South Africa T20: भारत के खिलाफ शुरू हुयी पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होने से पहले ही मेहमान टीम को जोर का झटका लगा, जब उसके स्टार और भरोसेमंद बल्लेबाज एडेन मार्करैम मुकाबले से बाहर हो गए हैं. एडेन मार्करैम (Aiden Markram is found covid-19 positive) टेस्ट में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं,  चौंकाने वाली बात यह रही कि कोटला की पिच पेसरों के मुकाबले स्पिनरों की ज्यादा मददगार दिखायी पड़ी. इसलिए भारत ने युजवेंद्र चहल के साथ अक्षर पटेल को टीम में जगह दी, लेकिन मेहमान टीम ने दो मीडियम पेसर ऑलराउंडर वॉयने पॉर्नेल और प्रेटोरियस को इलेवन में जगह दी. 

यह भी पढ़ें: उमरान को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह, फैंस हुए आग बबूला, सोशल मीडिया पर रहीं ऐसी प्रतिक्रियाएं

बहरहाल, मार्करैम का मैच से बाहर होना मेहमान टीम के लिए बहुत ही जोर का झटका रहा क्योंकि भारत आने वाली इस दक्षिण अफ्रीका टीम में क्विंटन डिकॉक के बाद अगर कोई भरोसेमंद बल्लेबाज है, तो वह मार्करैम ही हैं. सभी ने हाल ही में संपन्न आईपीएल में देखा कि मार्करैम ने कैसे खुद की पहचान को और मजबूत किया, लेकिन पहले मैच से पहले ही इस बल्लेबाज का बाहर होना मेहमानों के लिए सिर मुंडाते ही ओले पड़ने जैसा रहा.

यह भी पढ़ें:  अर्से बाद कड़ी मेहनत के बलबूते टीम में मिली जगह, लेकिन चोट ने अरमानो पर फेरा पानी, इमोशनल कुलदीप ने लिखा...

आईपीएल में रहा था बहुत उम्दा प्रदर्शन

मार्करैम आईपीएल में हैदराबाद के लिए 14 में से 12 मैच खेले और उन्होंने इन मैचों में 47.63 का औसत निकाला. उन्होंने सनराइजर्स के लिए कई अच्छी पारियां खेलते हुए 4 बार नॉटआउट रहते हुए 381 रन बनाए. उनका स्ट्रा. रेट भी 139.05 का रहा. हैदराबाद ने उन्हें 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्होंने अपने प्रदर्शन से मैनेजमेंट के पैसे वसूल करा दिए थे. इस  प्रदर्शन के बाद वह इस दक्षिण अफ्रीकी टीम के स्टार बल्लेबाज बन गए थे. और सभी मानकर चल रहे थे कि इस सीरीज में भी उनका बल्ला दम दिखाएगा, लेकिन अब कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद मेहमानों को जोर का झटका लगा है. और अभी यह भी साफ नहीं है कि आने वाले मैचों को लेकर उनकी स्थिति क्या होगी.

VIDEO: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ रिकॉर्ड जान लें. और हमारा चैनल सब्सक्राइब करें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi: Malviya Nagar में Property Dealer की गोली मारकर हत्या, बाइक पर आए थे बदमाश | Breaking News