IND vs SA : 1st T20 से पहले ऋषभ पंत का दिखा विस्फोटक अंदाज, अब साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की खैर नहीं- Video

केएल राहुल को दाहिने कमर की चोट की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर कर दिया गया है. जबकि कुलदीप यादव को बीते शाम नेट प्रैक्टिस के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोट लग गई और वो भी सीरीज नहीं खेल सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ऋषभ पंत ने प्रैक्टिस में दिखाया विस्फोटक अंदाज
नई दिल्ली:

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) गुरुवार को पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं. केएल राहुल के चोटिल होने की वजह से बुधवार को साउथ अफ्रीका (IND vs SA 1st T20) के खिलाफ मैच से पहले पंत को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान चुना गया. मैच से पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस के खत्म होने के कुछ मिनटों बाद ही पंत मैदान पर जाकर प्रैक्टिस करने लगे और पिच पर कुछ पावर हिटिंग शॉट्स लगाते नजर आए. थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट पंत को डिलीवरी दे रहे थे और युवा बल्लेबाज लॉग ऑन पर लगातार बड़े-बड़े छक्के लगा रहे थे. उन्होंने की कुछ मैदानी शॉट्स भी खेले और पुरी तरह लय में नजर आ रहे थे. 

यह भी पढ़ें: IND vs SA: टीम इंडिया की नजरें वर्ल्ड रिकॉर्ड पर, कप्तान Rishabh Pant पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

पंत से पहले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को पावर हिटिंग शॉट्स लगाते हुए देखा गया. लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे पांड्या के बल्ले पर गेंद बीचों बीच लग रही थी. टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय फैंस के लिए ये खुशी की खबर है. 

Advertisement

केएल राहुल को दाहिने कमर की चोट की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर कर दिया गया है. जबकि कुलदीप यादव को बीते शाम नेट प्रैक्टिस के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोट लग गई और वो भी सीरीज नहीं खेल सकेंगे.

Advertisement

सिलेक्शन कमिटी ने केएल राहुल और कुलदीप यादव के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. ये दोनों क्रिकेटर अब NCA को रिपोर्ट करेंगे जहां मेडिकल टीम उनका आगे आकलन करेगी और इलाज के भविष्य के बारे में फैसला करेगी.

Advertisement

पंत ने कप्तान के तौर पर अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पहले कहा, "यह एक बहुत अच्छा एहसास है, ये मौका बहुत अच्छी परिस्थितियों में नहीं आया है, लेकिन साथ ही मैं खुश महसूस कर रहा हूं. मैं बीसीसीआई को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उसने मुझे भारतीय टीम का नेतृत्व करने का मौका दिया. मैं इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने की कोशिश करूंगा. मेरे सभी शुभचिंतकों को मेरे क्रिकेट करियर की उतार चढ़ाव वाली मेरी यात्रा में मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद. मैं यहां इसे एक आधार बनाने और सुधार करने की कोशिश करूंगा और हर दिन अपने जीवन को बेहतर और बेहतर बनाता रहूंगा." 

Advertisement

यह भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर ने वनडे कप्तान के रूप में Mithali Raj की जगह ली, SL Series के लिए टीम का ऐलान

उन्होंने कहा, "यह बहुत अच्छा अहसास है, विशेष रूप से अपने घर में नेतृत्व करने का मौका मिल रहा है. मैं इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने की कोशिश करूंगा. मुझे लगता है कि एक कप्तान के रूप में, इससे मुझे बहुत मदद मिलेगी (दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करने से). क्योंकि जब आप कुछ समय तक एक ही चीज करते हो तो आप सुधार करते हो और इससे सीखना जारी रखते हो और मुझे लगता है कि इससे मुझे मदद मिलेगी." 

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Delhi: Bavana में Drugs Factory का भांडाफोड़, 1 करोड़ के नशीले पदार्थ बरामद | Breaking News