Ind vs pak: रोहित के जाल में नहीं फंसे पाक बल्लेबाज, फिस्स हो गयी भारत की यह रणनीति

India vs Pakistan: निश्चित तौर पर द्रविड़ और रोहित आगे के मैचों में एमसीजी में इस्तेमाल की गई रणनीति पर कई बार विचार करेंगे

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
India vs Pakistan: रोहित की रणनीति कारगर साबित नहीं हुई.
नई दिल्ली:

बड़े-बडे़  सूरमा प्लानिंग में चूक जाते हैं. और अगर राहुल द्रविड़ और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी चूक गए, तो कोई हैरानी की बात नहीं लेकिन इसने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG)में शुरुआती पाली में भारत को खासा नुकसान पहुंचा दिया. और अब इसमें दो राय नहीं कि जब भारत जारी विश्व कप (T20 World Cup) में अपने दूसरे मुकाबले में खेलेगा, तो रणनीति पर गंभीरता से विचार करेगा. वास्तव में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने जो 159 रनों का स्कोर खड़ा किया, उसने छोटी दिवाली पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की रणनीति को किसी गीले पटाखे की तरह फिस्स कर दिया. और जिस अंदाज में यह रणनीति सुपर फ्लॉप हुई है, उसे देखते हुए आगे के मुकाबलों में इसका दिखायी पड़ना खासा मुश्किल दिख रहा है. 

SPECIAL STORIES:

राष्ट्रगान के समय रोहित शर्मा हुए इमोशनल, देखें Video

Ind vs Pak की पिछली टक्करों में ये खिलाड़ी बने मैच के सिकंदर, आज नजर इस स्टार पर और विराट...

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर जो भारतीय इलेवन सामने आयी, वह पंडितों को थोड़ा चौंका गयी. और उसकी वजह इलेवन का चयन रहा. हालांकि, यह देखते हुए आर. अश्विन को टीम में शामिल करना एकदम सही दिखा कि पाकिस्तान टीम में कई बाएं हत्था बल्लेबाज हैं, लेकिन बहुतों को आर. अक्षर पटेल को इलेवन का हिस्सा बनाना समझ नहीं आया क्योंकि एमसीजी की पिच तेज गेंदबाजों के ज्यादा अनुकूल मानी जाती है. हालांकि यह भी हो सकता है कि अक्षर को खिलाने के पीछे थोड़ा बल्लेबाजी को और मजबूत बनाना हो, लेकिन कुल मिलाकर रोहित का पाकिस्तानियों के खिलाफ बुना गया स्पिन जाल बुरी तरह कटा-फटा साबित हुआ. 

Advertisement

आप यह इससे समझिए कि अक्षर और अश्विन दोनों ने मिलाकर चार ओवर फेंके. अक्षर ने एक ही ओवर में 21 रन दे डाले, तो उन्हें आगे तीन ओवर थमाए ही नहीं गए, तो अश्विन ने तीन ओवर में 23 रन दिए. कुल मिलाकर इन दोनों ने चार ओवरों में 44 रन खर्च किए. मतलब प्रत्येक ओवर में 11 रन, लेकिन दोनों मिलाकर एक भी विकेट नहीं चटका सके और रोहित का स्पिन जाल एमसीएजी में एकदम फ्लॉप साबित हुआ. 

Advertisement

भारतीय प्लेइंग XI में ऋषभ पंत और DK, एक साथ! सुनील गावस्कर ने बताई टी20 वर्ल्ड कप के लिए परफेक्ट टीम इंडिया

टीम इंडिया Asia Cup 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं, नए BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी का आया बयान

VIDEO: अर्शदीप ने पाक ओपनरों को बेदम कर दिया. बाकी खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bangladeshi Beauty Queen Meghna Alam पर Police का Saudi Diplomat को Honey Trap में फंसाने का आरोप?