IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहम मैच शाम को आज खेला जाने वाला है. हर फैन्स की नजर हार्दिक पंड्या पर है. पंड्या को आज के मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं, इसी को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है. वहीं. मैच से ठीक पहले वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehewag) ने आजके मैच को लेकर अपनी पसंद की भारतीय प्लेइंग इलेवन का ऐलान 'कू ऐप' पर किया है. जिसमें उन्होंने हार्दिक पंड्या को जगह दी है. इसके साथ-साथ सहवाग ने अपनी इलेवन में ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और केएल राहुल को रखा है. इसके अलावा उन्होंने नंबर 3 पर विराट कोहली को जगह दी है. वहीं, सहवाग ने सूर्यकुमार यादव के अलावा ऋषभ पंत को भी अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. वैसे, सहवाग दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को आजके मैच में भारतीय इलेवन में देखना चाहते हैं. सहवाग द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन में सहवाग ने मोहम्मद शमी पर विश्वास रखा है.
IND Vs NZ: न्यूजीलैंड से कैसे जीत सकता है भारत? अगर ऐसा हुआ तो मिल जाएगी ऐतिहासिक जीत
वहीं, बुमराह और वरूण चक्रवर्ती भी सहवाग की पसंद बने हैं. आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच दुबई में खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड की टीम को अपने पहले मैच में हार मिली है. ऐसे में यह मैच जीतना दोनों टीमों के लिए काफी अहम है.
सबसे दिलचस्प बात ये है कि दोनों टीमों को पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली है. ऐसे में आज भारत-न्यूजीलैंड की टीम जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना खाता खोलना चाहेगी. आईसीसी के इवेंट में भारत की टीम पिछले 18 साल से न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाई है. इसके अलावा हाल ही में खेले गए दो बड़े टूर्नामेंट में भारत को न्यूजीलैंड से अहम मैच में हार मिली थी.
IND vs NZ: 18 सालों से आईसीसी इवेंट में न्यूजीलैंड से नहीं जीता भारत, देखें रिकॉर्ड
टिम साउदी को उम्मीद होगा कड़ा मुकाबला
तेज गेंदबाज टिम साउदी का मानना है कि पहले मैच में हार झेलने के बाद भारत और न्यूजीलैंड दोनों टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के मुकाबले में रविवार को एक दूसरे को मात देने को बेताब होंगे जिससे यह मैच रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है, भारत और न्यूजीलैंड को पहले मैच में पाकिस्तान ने हराया. विराट कोहली की टीम को दस विकेट से और केन विलियमसन की टीम को पांच विकेट से पराजय झेलनी पड़ी.
VIDEO:INDIA vs NZ: भारतीय टीम में क्या बदलाव ज़रूरी? कहीं देर ना हो जाए, बोले एक्सपर्ट्स