नवी मुंबई के रहेजा कॉम्प्लेक्स में दिवाली की रात लगी आग में चार लोगों की मौत और 10 लोग घायल हो गए आग रहेजा कॉम्प्लेक्स की 10वीं मंजिल पर रात करीब 12:30 पर लगी और तेजी से 11वीं और 12वीं मंजिल तक फैल गई दमकल विभाग की चार से पांच गाड़ियां पांच घंटे की मशक्कत के बाद सुबह छह बजे आग पर काबू पाने में सफल रहीं