IND vs NZ: टेस्ट श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड टीम का हुआ ऐलान, ये दो खिलाड़ी हटे

आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए बीते कल ब्लैक कैप्स ने अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. इन खिलाड़ियों में टीम के 32 वर्षीय स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और 35 वर्षीय अनुभवी ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम का नाम नदारद रहा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
वेलिंगटन:

संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में खेले जा रहे आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) को टीम इंडिया (Indian Team) के साथ भारतीय दौरे पर तीन मैचों की T20I सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए बीते कल ब्लैक कैप्स ने अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. इन खिलाड़ियों में टीम के 32 वर्षीय स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और 35 वर्षीय अनुभवी ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme) का नाम नदारद रहा. दरअसल ये दोनों खिलाड़ी बायो बबल में काफी लंबे वक्त से समय गुजर रहे हैं. वहीं भारतीय दौरे पर भी बायो बबल में ज्यादा समय की संभावना को देखते हुए इन्होने आगामी दौरे के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की भारतीय दौरे पर टेस्ट श्रृंखला के दौरान 31 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) अनुवाई करेंगे. विलियमसन की देखरेख में कीवी टीम ने हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है. इसके अलावा भारतीय दौरे के लिए टॉम लाथम (Tom Latham) को उपकप्तान बनाया गया है. वहीं विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी 31 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी टॉम ब्लंडेल (Tom Blundell) के कंधो पर प्रमुख रूप से  रहेगी. 

IND vs SCO: कब, कहां और कैसे देखें भारत vs स्कॉटलैंड मैच का लाइव प्रसारण

बता दें भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच T20I मैच से सीरीज की शुरुआत होगी. T20I सीरीज का पहला मुकाबला 17 नवंबर को जयपुर, दूसरा 19 नवंबर को रांची और तीसरा एवं आखिरी मुकाबला 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा. ये सभी मुकाबले शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे.

Advertisement

T20I सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 25 नवंबर से 29 नवंबर के बीच कानपुर और दूसरा तीन नवंबर से सात नवंबर के बीच मुंबई में खेला जाएगा. टेस्ट मुकाबले सुबह 10:00 बजे से शुरू होंगे.

Advertisement

T20 WC: एडम जंपा की हैट्रिक गेंद पर छूटा कैच, इमोशनल होकर बोले- यह मेरी hat-trick ball थी..' Video

Advertisement

न्यूजीलैंड द्वारा टेस्ट सीरीज के लिए घोषित की गई 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है- 

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, काइल जैमिसन, टॉम लाथम (उपकप्तान), हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, विल सोमरविले, टिम साउदी, रॉस टेलर, विल यंग और नील वैगनर. 

Advertisement

अफगानिस्तान से जीते पर सेमीफाइनल में पहुंचने की अब कितनी उम्मीद बाकी?

. ​

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi ने कैसे खड़ा किया अपना Network? Arrest करने वाले Inspector ने बताया