हिमाचल प्रदेश में मंत्रियों, विधायकों, विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व विधायकों की सैलरी में 24 प्रतिशत की वृद्धि. मुख्यमंत्री का मासिक वेतन बढ़ाकर तीन लाख पचास हजार रुपये और मंत्रियों को अतिरिक्त प्रतिनिधिक व्यय मिलेगा. विधायकों का मासिक वेतन बढ़कर दो लाख अस्सी हजार रुपये हुआ, साथ ही विभिन्न भत्ते भी बढ़ाए गए हैं.