भारत में निर्मित स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस मार्क-1ए की पहली उड़ान नासिक में HAL के प्लांट से होगी। रक्षामंत्री मार्क-1ए की तीसरी उत्पादन लाइन और हिंदुस्तान टर्बो ट्रेनर की दूसरी उत्पादन लाइन का उद्घाटन करेंगे. एचएएल का लक्ष्य है कि अगले चार वर्षों में भारतीय वायुसेना को 83 तेजस मार्क-1ए विमानों की डिलीवरी पूरी की जाए.