Ind vs Nz: न्यूजीलैंड बैटिंग कोच ने विराट और विलियम्सन की बैटिंग को लेकर किया बड़ा कमेंट

Ind vs Nz: हार्दिक की कप्तानी में नए क्लवेर में टीम इंडिया शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत करेगी

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली
वेलिंगटन:

न्यूजीलैंड (NZ vs IND) के बल्लेबाजी कोच ल्यूक रोंची ने वीरवार को कहा कि परिस्थितियां टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों की शैली तय करती हैं लेकिन यह रणनीति आपको परिणाम में नुकसान पहुंचा सकती है, विशेषकर तब जब रूढ़िवादी दृष्टिकोण अपनाया जाता है. सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट की हार के बाद टी20 विश्व कप में भारत की लचर बल्लेबाजी के लिए विशेषज्ञों ने आलोचना की थी. पूरे टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाजों को पावरप्ले में रन बटोरने में संघर्ष करना पड़ा था. रोंची ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय की पूर्व संध्या पर कहा, ‘आप उन परिस्थितियों के अनुसार खेलते हैं जो आपके सामने हैं. कभी-कभी लोग सोचते हैं कि हर मैच में ताबड़तोड़ खेल दिखाना है,' वहीं, ल्यूक रोंची ने अपने ही देश के कप्तान केन विलियमसन और भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली की बैटिंग के बारे में भी बड़ा कमेंट किया. 

उन्होंने कहा, ‘‘आईसीसी विश्व कप में नए, पुराने, ​​धीमे विकेट और अलग-अलग तरह की परिस्थितियां होती हैं. न केवल भारतीय बल्कि हमने भी ऐसा किया है. कई अन्य टीमें उनके सामने जो स्थिति है उसके अनुसार खेलती हैं और कभी-कभी यह आपके खेल के तरीके के अनुसार रूढ़िवादी होता है.' रोंची को लगता है कि खिलाड़ियों को बाद में अहसास होता है कि वे चीजों को अलग तरह से कर सकते थे.

रोंची ने कहा, ‘इससे आपको परिणाम में नुकसान हो सकता है. जब आप हारते हैं तो आप सोचते हैं कि हम इसे अलग तरीके से कर सकते थे लेकिन अधिकांश समय परिस्थितियां तय करती हैं कि आपको कैसे खेलना चाहिए और टीम के खिलाड़ी जानते हैं कि उन्हें क्या करना है.' रोंची ने यह भी कहा कि विराट कोहली, केन विलियमसन और रोहित शर्मा जैसे खेल के मौजूदा दिग्गजों के लिए टी20 क्रिकेट में युवाओं की तरह खेलना ‘मुश्किल' है. कीवी कोच बोले, ‘‘यह एक कठिन परिवर्तन है लेकिन वे खिलाड़ी हमेशा बेहतर होने की कोशिश कर रहे हैं, युवा खिलाड़ियों जैसा करने की कोशिश कर रहे हैं. युवा खिलाड़ियों की एक अलग मानसिकता होती है और एक टीम अच्छा करती है जब आपके पास दोनों का मिश्रण होता है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें:

Video: Sanju Samson के ‘नो लुक 6' ने उड़ाए होश, NZ के खिलाफ मैच से पहले दिए ‘विस्फोटक फॉर्म' के संकेत

Wasim Jaffer ने माइकल वॉन को किया ‘Burnol' ऑफर, PBKS का कोच बनाए जाने पर करी थी खिंचाई

Video: स्टीव स्मिथ भी हुए जबरा फैन, भारत के ‘King' को बताया तीन फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

VIDEO: चेन्नई सुपर किंग्स और रवींद्र जडेजा के बीच मनमुटाव की खबरें कहां तक सही, जानें यहां पर

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी भीषण आग पर प्राथमिक जांच में क्या मिला?