IND vs NZ Kanpur Test: भारत के खिलाफ टिम साउदी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दूसरे न्यूजीलैंड गेंदबाज बने

IND vs NZ Kanpur Test: भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट (Kanpur Test) मैच में न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
टिम साउदी का धमाल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • टिम साउदी ने बनाया रिकॉर्ड
  • भारत के खिलाफ टेस्ट में पूरे किए 50 विकेट
  • न्यूजीलैंड की ओर से ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

IND vs NZ Kanpur Test: भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट (Kanpur Test) मैच में न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. साउदी ने जैसे ही अग्रवाल और जडेजा जैसे भारतीय दिग्गजों का विकेट दूसरी पारी में चटकाया वैसे ही उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट हासिल करने वाले दूसरे न्यूजीलैंड गेंदबाज बन गए.  भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले न्यूजीलैंड गेंदबाज रिचर्ड हेडली ( Richard Hadlee) हैं. हेडली ने भारत के खिलाफ टेस्ट खेलते हुए अपने करियर में कुल 65 विकेट लिए थे. अब साउदी इस मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. तीसरे नंबर पर ट्रेंट बोल्ट हैं.

अक्षर पटेल ने जिस गेंद से लिया 5 विकेट, उस गेंद पर SKY ने कर दी 'छेड़खानी', गलती पकड़कर वसीम जाफर ने दी सजा

बता दें कि कानपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन साउदी ने पहले मयंक अग्रवाल को आउट किया फिर जडेजा को आउट कर भारतीय टीम को तगड़ा झटका दिया. अग्रवाल जिस समय आउट हुए उस समय भारत का स्कोर 51 रन था. इसके बाद इसी ओवर में साउदी ने जडेजा को आउट कर भारतीय पारी को संकट में लाकर खड़ा कर दिया. 

पहली पारी में साउदी ने लिए थे 5 विकेट
भारत की पहली पारी के दौरान साउदी ने 5 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया था. इस टीम में साउदी न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं. साउदी की गेंदबाजी को देखकर जेम्स नीशम ने ट्वीट किया और लिखा. Tim Southee. So good.

IND vs NZ: अश्विन ने अक्षर पटेल से पूछा, यार तुम 'सुर्रा गेंद' कैसे डालते हो, मिला यह रोचक जवाब, देखें Video

रहाणे और पुजारा ने फिर किया निराश
चौथे दिन रहाणे और पुजारा ने एक बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन पुजारा केवल 22 रन और कप्तान रहाणे केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए. पिछले कुछ समय से दोनों बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में टीम के लिए बड़ा स्कोर नहीं कर पा रहे हैं. रहाणे ने इस साल 20 पारियों में सिर्फ 407 रन बनाए हैं जिसमें केवल 2 अर्धशतक शामिल है.

Advertisement

टेस्ट में रहाणे ने अपना आखिरी शतक दिसंबर 2020 में लगाया था. दूसरी ओर पुजारा भी लगातार फ्लॉप होते जा रहे हैं. पुजारा ने पिछले 4 सालसे टेस्ट में एक भी शतक नहीं जमाया है जो निराश करने वाला है.

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Congress CEC की बैठक आज, उम्मीदवारों की पहली लिस्ट हो सकती है जारी
Topics mentioned in this article