IND vs NZ: हार्दिक पंड्या ने प्रैक्टिस सेशन में की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, दिखाया गजब हुनर, देखें Video

T20 World Cup: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में जीतने वाली टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी रहेगी और जो टीम हारेगी उसके लिए आगे की स्थिति मुश्किल हो जाएगी. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने खूब प्रैक्टिस की है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले हार्दिक का दिखा खतरनाक अंदाज
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले हार्दिक ने की बल्लेबाजी की प्रैक्टिस
  • हार्दिक ने प्रैक्टिस सेशन में लगाए जमकर चौके-छक्के
  • आईसीसी ने शेयर किया वीडियो
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

T20 World Cup: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में जीतने वाली टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी रहेगी और जो टीम हारेगी उसके लिए आगे की स्थिति मुश्किल हो जाएगी. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने खूब प्रैक्टिस की है. खासकर सबकी नजर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पर है. देखना दिलचस्प होगा कि आजके मैच में हार्दिक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं. कई दिग्गजों ने हार्दिक के बदले शार्दुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात कही है.  इन सब खबरों से दूर हार्दिक ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर गेंदबाजी और बल्लेबाजी की है. आईसीसी ने हार्दिक का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें नेट सेशन के दौरान भारत का यह ऑलराउंडर जमकर बल्लेबाजी कर रहा है. 

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन, दिग्गज को नहीं दी जगह

वीडियो में हार्दिक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. आजके मैच में भारत की बल्लेबाजी काफी अहम रहने वाली है. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत के बल्लेबाज एक के बाद फ्लॉ़प हो गए थे जिसके कारण भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई थी.

दूसरी ओर मैच से पहले हार्दिक पंड्या को लेकर कोहली ने कुछ संकेत भी दिए थे. मीडिया से बात करते हुए विराट ने कहा था कि, वो पूरी तरह से फिट हैं और वह प्रैक्टिस में गेंदबाजी कर रहे हैं. हम मैच के हालात देखते हुए फैसला करेंगे कि गेंदबाजी में छठा विकल्प कौन होगा? इस रोल में हार्दिक पंड्या या फिर मैं खुद हो सकता हूं.' कोहली ने ऐसा कहकर भारत की प्लेइंग इलेवन में पंड्या को रखने के संकेत दे दिए हैं. 

IND Vs NZ: न्यूजीलैंड से कैसे जीत सकता है भारत? अगर ऐसा हुआ तो मिल जाएगी ऐतिहासिक जीत

Advertisement

भारत के पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे ने कू ऐप पर अपनी राय मैच को लेकर भी लिखी है. उन्होंने ट्रेंट वोल्ट को सबसे बड़ा खतरा बताया है. कू पर अपने विचार शेयर करते हुए पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने लिखा, 'ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड के ख़िलाफ ख़तरा होंगे और रोहित शर्मा को भी टी20 क्रिकेट में उनके द्वारा 3 बार आउट हो चुके हैं. राहुल और कोहली ने हालांकि अच्छा प्रदर्शन किया है और बौल्ट के ख़िलाफ बिना आउट हुए 195 और 143 रन बनाए हैं.

VIDEO:INDIA vs NZ: भारतीय टीम में क्या बदलाव ज़रूरी? कहीं देर ना हो जाए, बोले एक्सपर्ट्स

Advertisement
Featured Video Of The Day
Social Media Ban in Nepal: सोशल मीडिया भस्मासुर बनता जा रहा है? | Khabron Ki Khabar Full EP