Ind vs Nz 3rd T20I: गंभीर ने तीसरे मुकाबले के लिए भारतीय इलेवन में दिया इस बड़े बदलाव का सुझाव

Ind vs Nz 3rd T20I: भारत इस आखिरी मुकाबले में कई खिलाड़ियों को मौका दे सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गौतम गंभीर ने एकदम सही सलाह दी है
नयी दिल्ली:

रोहित (Rohit Sharma) के रणबांकुरे न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में (3rd T20I) में अब से कुछ ही देर बाद कोलकाता के ईडेन गॉर्डन में एक-दूसरे से भिड़ने जा रहे हैं. द्रविड़ मैनेजमेंट इस मुकाबले में कई उन खिलाड़ियों को मौका देने जा रहा है, जो पिछले दोनों मैचों में नहीं ही खेले हैं. इनमें से कुछ खिलाड़ी अगले कुछ दिनों के भीतर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय ए टीम का भी हिस्सा होंगे. अब जहां आखिरी मुकाबले में बदलावों की बात हो रही है, तो गौतम गंभीर ने भी इलेवन में एक बड़े बदलाव की सलाह दी है. 

भारत के खिलाफ सीरीज हारने और प्रशंसक की तंज पर तिलमिलाए मिचेल मैकलेनाघन, दो टूक में कहा...

द्रविड़ ने कहा है कि टीम इंडिया को इस मुकाबले के लिए भुवनेश्वर कुमार की जगह आवेश खान को इलेवन का हिस्सा बनाना चाहिए. पूर्व ओपनर ने कहा कि इडेन की पिच आवेश को खासी मदद कर सकती है और वह कीवी बल्लेबाजों के लिए परेशानी बन सकते हैं. गौतम ने केकेआर के कप्तान के रूप में इडेन में खासी क्रिकेट खेली है और ऐसे में रोहित को इस गंभीर सलाह को समझना होगा. 

गौतम ने ऑफिशियल  ब्रॉडकास्टर स्टार-स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा कि गेंदबाजी के नजरिए से भारतीय मैनेजमेंट भुवनेश्वर कुमार को आराम देकर आवेश खान की ओर देख सकता है. खासतौर से कोलकाता की पिच पर जहां गति और उछाल दोनों ही हैं. ऐसे हालात में मैं पक्के तौर पर आवेश खान को इलेवन में खिलाना चाहूंगा . आवेश के पास गति है और जब सीरीज पर आपका कब्जा हो चुका है, तो आपको उसे टेस्ट करना चाहिए. 

Advertisement

विराट ने अनुष्का के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, जबरा फैन ने कहा- अपना भैया भौजी से...

आवेश खान ने हालिया समय में आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. दिल्ली कैपिटल्स के लिए आवेश ने 26 मैचों में 24  विकेट चटकाए. वैसे आवेश को लेकर पहले से ही यह चर्चा है कि उन्हें चाहर या भुवी की जगह पर खिलाया जा सकता है. और अब गंभीर ने उनके समर्थन में बयान देकर आवेश की दावेदारी में और वजन पैदा कर दया है. 

Advertisement

. ​

Featured Video Of The Day
OnePlus 13R Review: Flagship Killer की वापसी, जानिए कैसा है Design, Performance और Camera?