दिल्ली समेत उत्तर भारत में सर्दी बढ़ रही है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और ठंड बढ़ने का अनुमान जताया है. दिल्ली की हवा की गुणवत्ता बहुत खराब है, कई क्षेत्रों में एयर क्वालिटी इंडेक्स तीन सौ से अधिक दर्ज हुआ है. पराली जलाने से दिल्ली में प्रदूषण में वृद्धि हुई है, जिससे धुंध और सांस लेने में परेशानी बढ़ गई है.