IND vs NZ 1st Test: सिक्के की उछाल ने लिया "यू-टर्न", तो कीवी ऑलराउंडर का दर्द आया बाहर, फैंस ने दिया जवाब

Ind vs Nz 1st Test: करोड़ों भारतीय प्रशंसकों को जेम्स नीशम का यह ट्वीट पसंद नहीं आया और उन्होंने अपने ही अंदाज में उन्हें जवाब दिया

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ind vs Nz: कीवी ऑलराउंडर जेम्स नीशम
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कानपुर में भारत ने जीता है टॉस
  • पहले बल्लेबाजी चुनी है भारत ने
  • नीशम का ट्वीट भारतीयों को पसंद नहीं आया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

टॉस के महिमा भी अपरमपार है. पिछले दिनों टी20 विश्व कप  के दौरान इसका भूत मानो विराट कोहली के पीछे पड़ा हुआ था. शुरुआती दो बड़े मैचों में टॉस हारे, तो तो मैच भी गए. लेकिन विराट गए, तो रोहित के लिए टॉस का सिक्का बदल गया! उछाल रोहित के पाले में गयी, तो हार का सिलसिला भी खत्म हुआ. और यह न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हुए पहले टेस्ट में भी जारी है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन पिछले कुछ मैचों से लगातार पड़ रही टॉस की मार ने न्यूजीलैंड ऑलराउंडर जेम्स नीशम (Jimmy Neesham) का मूड खराब कर दिया. 

यह भी पढ़ें:  जाफर ने कानपुर के कोहरे को कुछ ऐसे मजेदार अंदाज में भारत-पाकिस्तान विज्ञापन से जोड़ दिया

टॉस की निराशा नीशम को इतनी ज्यादा हुयी कि वह अपनी मनोदशा को छिपा नहीं सके. और उन्होंने हाल ही समय में न्यूजीलैंड के टॉस से जुड़े दु्र्भाग्य के बारे में बयां करते हुए लिखा, "क्या कोई इन सिक्कों को नजदीक से देख सकता है?" जाहिर है कि टॉस को लेकर पिछले कई दिनों से सीने में पल रहा गम बाहर आ ही गया. 

Advertisement

नीशम भाई यह क्रिकेट है. सिक्कों को नजदीकी से देखने की किसी को कोई जरूरत नहीं. मैच रेफरी की बारीक नजर रहती है. यहां तो नसीब वाली बात है. कुछ समय पहले विराट सिक्के की मार सह रहे थे, तो अब आप सहिए. हा अपने कप्तान से बोलिए कि सिक्के की उछाल को लेकर कुछ प्रैक्टिस जरूर करें.क्या पता कि प्रैक्टिस करते-करते कोई तरीका इजाद हो जाए.  वैसे आप अभी से निराश क्यों हो रहे हैं. अभी तक मैच का पहला ही दिन है. अपने खिलाड़ियों की हौसलाअफजायी कीजिए. प्रदर्शन पर फोकस कीजिए. विश्व कप में टॉस हारने के बावजूद आपने कुछ मैच जीते ही थे..निराश न हों...हौसला बनाए रखें. बहरहाल, भारतीय फैंस को जेम्स नीशम का यह ट्वीट बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. और उन्होंने कीवी ऑलराउंडर को अपने अदाज में जवाब दिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:  समुंद्र में फिशिंग करते नजर आए मोहम्मद शमी, बड़ी मछली को बनाया अपना शिकार, देखें तस्वीर

Advertisement

विराट का प्रशंसक अपने हीरो की पीड़ा के साथ सामने आया है

इन भाई साहब ने नीशम के ट्वीट को दिल पर ले लिया है

Advertisement

मानो नीशम ने ट्वीट करके विराट के फैस के जख्मों को हरा कर दिया है

VIDEO: पिछले दिनों सचिन ने सामाजिक कार्यों के सिलसिले में मध्यप्रदेश के गांव का दौरा किया था. . ​

Featured Video Of The Day
Weather Update: Uttarakhand में IMD का Orange Alert, कई जगह School बंद | UP Flood | Heavy Rain