PM मोदी ने नवादा में मगध की मातृभाषा मगही में भाषण शुरू कर क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को सम्मानित किया मोदी ने मगध के ऐतिहासिक और राजनीतिक महत्व को उजागर करते हुए स्थानीय नायकों श्रीकृष्ण सिंह का उल्लेख किया मगही भाषा में बात पीएम मोदी ने स्थानीय जनता से जुड़ाव बढ़ाने का प्रयास किया