1 minute ago

India vs England, Live Updates, 3rd Test Day 1: लॉर्ड्स में हो रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे मैच के पहले दिन इंग्लैंड को हैरी ब्रूक के रूप में चौथा झटका लगा है, जो जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. ब्रूक 11 रन बनाकर आउट हुए. उनसे पहले टी ब्रेक के तुरंत बाद रवींद्र जडेजा ने ओली पोप को अपना शिकार बनाकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई. पोप 44 रन बनाकर आउट हुए. (SCORECARD)

इससे पहले, चाय तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए हैं. दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने 24 ओवरों में 70 रन बटोरे हैं. दूसरे सेशन में भारतीय गेंदबाजों को कोई विकेट को नहीं मिला, लेकिन उन्होंने ओली पोप और जो रूट को हर रन के लिए संघर्ष कराया. इस दौरान जो रूट ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. रूट इसके साथ ही भारत के खिलाफ टेस्ट में तीन हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.

लंच तक इंग्लैंड ने 2 विकेट खोकर 83 रन बनाए. नीतीश रेड्डी ने एक ही ओवर में इंग्लैंड की सलामी जोड़ी बेन डकेट और जैक क्रॉली को पवेलियन की राह दिखाई है. डकेट 23 रन बनाकर तो जैक क्रॉली 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. पोप को पहली ही गेंद पर जीवनदान मिला, जब कप्तान  शुभमन गिल ने उनका कैच छोड़ दिया. बता दें, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. टीम इंडिया एक बदलाव के साथ उतरी है. प्लेइंग 11 में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह बुमराह शामिल किये गए हैं. इंग्लैंड एक बदलाव के साथ उतरी है. आर्चर इस मुकाबले में टंग की जगह शामिल किये गए हैं.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं दोनों टीमें

भारत प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर

India Tour of England 2025 LIVE Updates: India vs England LIVE Score, 3rd Test Match Day 1, Straight from Lord's London

Jul 10, 2025 22:53 (IST)

India vs England LIVE: कीड़ों के कारण रूका मैच

मैच रूका हुआ है. मैदान पर अचानक से पतंगों का हमला हुआ है. अचानक झुंड में आ गए हैं. देरी का कारण बन रहे हैं. दोनों अंपायर आपस में बात कर रहे हैं. स्टोक्स अंपायर रीफेल के साथ बातचीत कर रहे हैं और खेल अभी रुका हुआ है. स्टोक्स इस स्थिति से ज्यादा खुश नहीं लग रहे हैं.

Jul 10, 2025 22:47 (IST)

India vs England LIVE: भारत ने ली दूसरी नई गेंद

भारत ने दूसरी नई गेंद ले ली है. आकाश दीप ने पुरानी गेंद से सिर्फ एक बॉल फेंका और उसका बाद दूसरी नई गेंद ली. आखिरी के कुछ मिनटों में भारत कम से कम दो विकेट लेना चाहेगा. 
80.1 ओवर: इंग्लैंड 243/4

Jul 10, 2025 22:46 (IST)

India vs England LIVE: दूसरी नई गेंद उपलब्ध

दूसरी नई गेंद उपलब्ध हैं. हालांकि, भारत ने अभी तक ली नहीं है. अब आकाश दीप आए हैं. रूट अपने शतक से 9 रन दूर हैं. इंग्लैंड का नेट रन रेट 3 के करीब है. 
80.0 ओवर: 242/4

Jul 10, 2025 22:41 (IST)

India vs England LIVE: जडेजा का शानदार ओवर

रवींद्र जडेजा का शानदार ओवर. इस ओवर से सिर्फ 1 रन आया है. ओवर की चौथी गेंद पर भारत की अपील थी, लेकिन रिव्यू नहीं लिया गया. दो ओवर के बाद नई गेंद उपलब्ध होगी. हालांकि, इंग्लैंड के बल्लेबाजों की भी तारीफ करने होगी, जिन्होंने आज अपना कंट्रोल रखा है. इंग्लैंड का स्कोर 250 के करीब है. यह देखना होगा कि दूसरी नई गेंद से भारत स्टंप्स से पहले तक कितनी सफलता ले पाता है. 

78.0 ओवर: इंग्लैंड 237/4

Jul 10, 2025 22:30 (IST)

India vs England LIVE: शतक की ओर जो रूट

जो रूट अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. रवींद्र जडेजा का तेजी से आया मेडन ओवर. अब लग रहा है कि दोनों छोर से स्पिन होगी. गिल आप दोनों एंड से सभी गेंदबाजों को आजमा के देख चुके हैं. उम्मीद है अब नई गेंद के आने तक दोनों छोर से स्पिन होगी. दूसरी नई गेंद 6 ओवर दूर है. 

74.0 ओवर: इंग्लैंड 226/4

Jul 10, 2025 22:19 (IST)

IND vs ENG Live Updates: दूसरी अर्द्धशतकीय साझेदारी

जो रूट और बेन स्टोक्स के बीच साझेदारी 53 रनों की हो चुकी है. बीते 10 ओवरों नें सिर्फ 29 रन आए हैं. इंग्लैंड ने इस टेस्ट में दिखाया है कि वह बैजबॉल के अलावा ट्रेडेशन क्रिकेट भी खेल सकती है. जो रूट ने इस सेशन में पहली बाउंड्री लगाई है. 54 गेंद बाद बाउंड्री है उनके लिए. इंग्लैंड का स्कोर 250 के करीब.

72.0 ओवर: इंग्लैंड 225/4

Advertisement
Jul 10, 2025 22:16 (IST)

India vs England LIVE:

एक छोर से अभी नीतीश कुमार रेड्डी हैं और दूसरे छोर से वाशिंगटन सुंदर हैं. जो रूट और बेन स्टोक्स के बीच साझेदारी 48 रनों की हो गई है. इंग्लैंड का नेट रन रेट 3 से करीब बना हुआ है. आज का दिन ऐसा ही रहा है. भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे सेशन से जिस लेंथ पर गेंदबाजी की है, उससे इंग्लैंड को आसानी से रन बनाने के मौके नहीं मिले हैं.

Jul 10, 2025 22:10 (IST)

India vs England LIVE: अंपायर कॉल

अंपायर कॉल से बचे बेन स्टोक्स. आगे निकलकर खेलने का प्रयास था. गेंद पैड पर लगी और फाइन लेग की तरफ गई. दो रन दौड़कर लिए.  भारतीय खिलाड़ियों ने अपील की. अंपायर ने नकारा. गिल ने रिव्यू का फैसला लिया. गुड लेंथ गेंद, ऑफ स्टंप के करीब. अल्ट्राएज में कोई स्पाइक नहीं है. गेंद लेग स्टंप पर जाकर लगी और अंपायर कॉल से बचे स्टोक्स. 

67.5 ओवर: इंग्लैंड 213/4

Advertisement
Jul 10, 2025 22:01 (IST)

IND vs ENG Live Updates:

आखिरी सेशन के पहले घंटे का खेल पूरा हुआ. इस घंटे की शुरुआत में ही भारत को दो विकेट मिले. ओली पोप और हैरी ब्रूक पवेलियन लौटे, लेकिन फिर स्टोक्स और रूट ने मोर्चा संभाल रखा है. क्या आखिरी घंटे में भारत को सफलता मिलेगी. दूसरी नई गेंद 13 ओवर दूर है.
67.0 ओवर: इंग्लैंड 207/4

Jul 10, 2025 21:59 (IST)

IND vs ENG Live Updates: इंग्लैंड का स्कोर 200 हुआ

इंग्लैंड का स्कोर 200 पहुंचा. भारतीय गेंदबाज की गेंदबाजी खराब नहीं हुई है, लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ हल्का सा भी मौका मिलते ही रन बटोर रहे हैं. अभी एक छोर से सिराज हैं और दूसरे छोर से वाशिंगटन सुंदर हैं.
64.0 ओवर: इंग्लैंड 200/4

Advertisement
Jul 10, 2025 21:57 (IST)

India vs England LIVE: इंग्लैंड 200 के करीब

भारत को अभी तक पांचवां विकेट नहीं मिला है. लॉर्ड्स में धूप से दर्शकों के साथ साथ खिलाड़ियों को भी परेशानी हो रही है. जो रूट गर्मी से परेशान हैं. इंग्लैंड का स्कोर 200 के करीब है.  

62.0 ओवर: इंग्लैंड 196/4

Jul 10, 2025 21:16 (IST)

India vs England LIVE: अब एक बार स्पिन आई है

आकाश दीप के आखिरी ओवर में दो बाउंड्री आई. इंग्लैंड का स्कोर 200 के करीब है. क्रीज पर अभी बेन स्टोक्स और दो रूट हैं. इंग्लैंड का रन रेट 3 से हल्का ऊपर है. भारत को एक और विकेट चाहिए होगा. अच्छी बात यही है कि गेंदबाजी अभी भी कसी हुई हो रही है. 

58.0 ओवर: इंग्लैंड 185/4. Ben Stokes 10(13) Joe Root 65(129)

Advertisement
Jul 10, 2025 21:00 (IST)

India vs England LIVE: जसप्रीत बुमराह ने हैरी ब्रूक को किया बोल्ड

जसप्रीत बुमराह ने हैरी ब्रूक को बोल्ड किया. बुमराह से विकेट का इंतजार था और वो पूरा हुआ. बेहतरीन ढंग से सेटअप किया था. ऑफ स्टंप की गुड लेंथ गेंद. बल्ले और पैड से निकली. ऑफ स्टंप उखड़ा. ब्रूक निराश होंगे. 20 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए ब्रूक.

54.4 ओवर: इंग्लैंड 172/4

Jul 10, 2025 20:53 (IST)

IND vs ENG Live Updates: भारत को चौथे विकेट की तलाश

चायकाल के बाद से, एक छोर से रवींद्र जडेजा हैं और दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह हैं. भारत को और विकटों की जरूरत होगी. इंग्लैंड धईरे-धीरे 200 के स्कोर की तरफ बढ़ रही है. पोप के आउट होने के बाद हैरी ब्रूक आए हैं.
53.0 ओवर: इंग्लैंड 172/3

Jul 10, 2025 20:49 (IST)

India vs England LIVE: ओली पोप आउट

रवींद्र जडेजा ने वो काम किया, जिसकी भारत को जरूरत थी. टी ब्रेक के बाद पहली ही गेंद और ओली पोप पवेलियन लौटे. शानदार गेंद थी. छठे सातवें स्टंप फुलर गेंद थी. पड़कर बाहर निकली. गेंद में उछाल अधिक थी और बल्ले के चूमती हुई विकेटकीपर के दस्तानों में गई. ओली पोप 104 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए. 

49.1 ओवर: इंग्लैंड153/3 

Jul 10, 2025 20:46 (IST)

India vs England LIVE: टी ब्रेक के बाद शुरू हुआ खेल

टी ब्रेक के बाद खेल शुरू, ओली पोप- जो रूट की जोड़ी क्रीज पर, रवींद्र जडेजा करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत

Jul 10, 2025 20:17 (IST)

India vs England LIVE: टी ब्रेक का ऐलान

टी ब्रेक का ऐलान, भारत की कसी हुई गेंदबाजी, इंग्लैंड 153/2. इस सेशन में 24 ओवर हुए हैं और सिर्फ 70 रन आए हैं. इंग्लैंड का नेट रन रेट 2.92 का रहा है. इस सेशन में 24 ओवर हुए हैं और सिर्फ 70 रन आए हैं. इंग्लैंड का नेट रन रेट 2.92 का रहा है. जो रूट का अर्द्धशतक हो चुका है जबकि ओली पोप अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. बैजबॉल ऐरा के बाद से इस तरह के सेशन देखने को नहीं मिले हैं. कहा जाए कि टेस्ट क्रिकेट हुआ है. भारतीय गेंदबाजों ने लाइन और लेंथ काफी कसी हुई रखी और काफी लूज बॉल खेली, जिससे इंग्लैंड को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा है. गेंद के नरम होने और उससे कोई सहायता से गेंदबाजों के लिए परेशानी हुई. लेकिन रूट और पोप को श्रेय देना होगा. उन्होंने कड़ा संघर्ष किया है. अब दोनों अंतिम सत्र में रन बटोरने की कोशिश करेंगे. 

49.0 ओवर: इंग्लैंड 153/2. Ollie Pope 44(103) Joe Root 54(109)

Jul 10, 2025 20:08 (IST)

India vs England LIVE: पहली बार स्पिन है

टी ब्रेक होने वाला है और पहली बार रवींद्र जडेजा आए हैं. पहले दिव पहली बार स्पिन है. क्या उन्हें कोई हेल्प मिलेगी.  

47.0 ओवर: इंग्लैंड 149/2

Jul 10, 2025 20:07 (IST)

India vs England LIVE: रूट का ऐतिहासिक प्रदर्शन

जो रूट का यह 103वां पचास से अधिक स्कोर है. टेस्ट में सबसे अधिक 50 से अधिक का स्कोर करने के मामले में वह अब जैक्स कैलिस और रिकी पोंटिंग के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान पर आ गए हैं. उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 119 बार ऐसा किया है.

Jul 10, 2025 20:03 (IST)

India vs England LIVE: रूट का अर्द्धशतक

जो रूट का अर्द्धशतक. 102 गेंदों में यह अर्द्धशतक आया है. रूट का लॉर्ड्स में रिकॉर्ड बेहतर है और वो अपना रिकॉर्ड और बेहतर कर रहे हैं. 
45.2 ओवर: इंग्लैंड 140/2

Jul 10, 2025 20:00 (IST)

India vs England LIVE: जो रूट अर्द्धशतक के करीब

इंग्लैंड का रन रेट 3 का है. भारतीय तेज गेंदबाजों ने अभी तक 45 ओवर फेंक दिए हैं. क्या गेंदबाजी में बदलाव होगा और होगा तो कब. क्योंकि अभी तक स्पिनर ने एक भी ओवर नहीं फेंका है. पहले दिन सभी तेज गेंदबाज 10-10 ओवर फेंक चुके हैं. आखिरी सेशन का खेल अभी बाकी है. जबकि टी ब्रेक में थोड़ा और समय है. वहीं जो रूट अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. 
45.0 ओवर: इंग्लैंड 136/2

Jul 10, 2025 19:55 (IST)

India vs England LIVE: टेंशन दूर हुई, पंत ठीक हैं

भारत के लिए अच्छी खबर है. पंत के बारे में ताजा अपडेट यह है कि उनकी उंगली पर कोई गंभीर चोट नहीं है और वह ठीक हैं.

Jul 10, 2025 19:55 (IST)

India vs England LIVE Updates: रूट के 3 हजार रन पूरे

जो रूट का ऐतिहासिक कारनामा. वह भारत के खिलाफ टेस्ट में 3 हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रिकी पोंटिंग हैं.पोंटिंग ने 29 मैचों की 51 पारियों में 2555 रन बनाए हैं.

Jul 10, 2025 19:51 (IST)

India vs England LIVE: बदली गई गेंद

शुभमन गिल गेंद लेकर अंपायर के पास गए थे. इस बार गेंद बदली जा रही है. भारतीय गेंदबाज खुश होंगे. लेकिन क्या यह विकेट लाएगा, यह देखना मजेदार होगा. बुमराह और सिराज के बाद अब एक छोर से आकाश दीप और नीतीश रेड्डी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. 

43.0 ओवर: इंग्लैंड 126/2

Jul 10, 2025 19:49 (IST)

India vs England LIVE: लॉर्ड्स में रन रेट पर लगी लगाम!

इंग्लैंड ने बैज़बॉल युग में 72 बार बल्लेबाजी की है. यह दूसरी बार ऐसा हुआ है जब उसने पहले 40 ओवरों में 3 से कम की रन रेट से रन बनाए हैं. इससे कम उन्होंने 2022 में लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में बनाए थे. बैजबॉल के दौरान इंग्लैंड का रन रेट 4.6 का रहा है. अगला सर्वश्रेष्ठ भारत का 3.63 है.

Jul 10, 2025 19:46 (IST)

India vs England LIVE: जो रूट अर्द्धशतक के करीब

जो रूट अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. इंग्लैंड काफी स्लो रन बना रही है. पोप और रूट की साझेदारी 81 रनों की हो गई है. भारतीय गेंदबाजों को विकेट की तलाश है. अच्छी बात यह है कि भारत को विकेट नहीं मिल रहे हैं तो उसने रन भी नहीं दिए हैं.  

43.0 ओवर: इंग्लैंड 126/2

Jul 10, 2025 19:42 (IST)

अंपायर बॉल चेक कर रहे हैं. लगता है गेंद बदली जाएगी. अंपायर ने गेंद को गैड से निकाल कर देखा है.चौथे अंपायर आ रहे हैं. लेकिन रुकिए वो वापस जा रहे हैं. अंपायर शर्फुद्दौला ने इसे फिर से गैज से निकाला है और गेंद निकल गई. गिल खुश नहीं हैं.

Jul 10, 2025 19:33 (IST)

India vs England LIVE: लो स्कोरिंग सेशन

ड्रिंक्स ब्रेक के बाद एक छोर से आकाश दीप हैं और दूसरे छोर से नीतीश रेड्डी हैं. इंग्लैंड का नेट रन रेट 3 से नीचे का है. इंग्लैंड के लिए यह काफी लो स्कोरिंग सेशन रहा है. भारतीय गेंदबाज लूज बॉल नहीं फेंक रहे हैं. बीते 10 ओवरों में सिर्फ 26 रन आए हैं. भारत को यहां पर एक और विकेट की तलाश है. गेंद हर जगह लग रही है बस स्टंप्स पर नहीं लग रही है.  

40.0 ओवर:  इंग्लैंड 115/2

Jul 10, 2025 19:18 (IST)

India vs England LIVE: लंच के बाद का घंटा पूरा हुआ

लंच के बाद का पहला घंटा पूरा हुआ. इंग्लैंड ने कोई विकेट नहीं गंवाया है, लेकिन भारत ने भी कसी हुई गेंदबाजी की है. इंग्लैंड को हर रन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन लाइन औ लेंथ पर गेंदबाजी की है. लेकिन सिराज और बुमराह को भाग्य का साथ नहीं मिला है. 

37.0 ओवर: इंग्लैंड 109/2

Jul 10, 2025 19:13 (IST)

India vs England LIVE:

इंग्लैंड को 100 रनों के स्कोर तक पहुंचने के लिए 35.4 ओवर लगे हैं. यह बैजबॉल एरा में इंग्लैंड का घर पर सबसे धीमा शतक है, जबकि 2024 में राजकोट में इंग्लैंड द्वारा 37.2 ओवर के बाद दूसरा सबसे धीमा शतक है.

Jul 10, 2025 19:12 (IST)

India vs England LIVE: इंग्लैंड का स्कोर 100 पार

इंग्लैंड का स्कोर 100 पार हो चुका है. लंच के बाद रनों के लिए संघर्ष कर रही हैं इंग्लैंड. यह बैजबॉल एरा के पहले का टेस्ट लग रहा है. भारतीय गेंदबाजी काफी कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं.

35.4 ओवर: इंग्लैंड 101/2

Jul 10, 2025 19:07 (IST)

India vs England LIVE:

ऋषभ पंत की चोट गंभीर लग रही है. क्या यह फ्रैक्चर है? यह अभी साफ नहीं है. पंत अभी बाउंड्री लाइन के बाहर थे, लेकिन अब वो ड्रेसिंग रूम में गए हैं. ताजा  तस्वीरों में दिखा रहा है कि गौतम गंभीर उनके मिलने गए हैं. 

Jul 10, 2025 19:01 (IST)

India vs England LIVE:

चोट के चलते ऋषभ पंत बाहर चले गए हैं और उनकी जगह ध्रुव जुरेल आए हैं. ऋषभ पंत की चोट कितनी गंभीर है, यह अभी साफ नहीं है. 

Jul 10, 2025 19:00 (IST)

India vs England LIVE:

क्या ध्रुव जुरेल आएंगे? क्योंकि ऋषभ पंत परेशानी में दिख रहे हैं. उन्हें स्प्रे लगाया गया है, लेकिन वो अभी भी दर्द में दिख रहे हैं. क्या ऋषभ पंत की चोट गंभीर हैं. इस बीच एक और अच्छा ओवर. जुरेल निश्चित रूप से बाउंड्री लाइन पर ग्लव्स के साथ तैयार हो रहे हैं.
34.0 ओवर:  इंग्लैंड 95/2

Jul 10, 2025 18:55 (IST)

India vs England LIVE: चोटिल हुए पंत

पंत काफी दर्द में नजर आ रहे हैं. पिछली गेंद पर उनके बाएं हाथ की उंगलियों पर चोट लगी थी. जैसे ही फिजियो स्प्रे बाहर निकालता है, वह इधर-उधर उछल रहा है. उनकी उंगलियां वैसे ही टेप से चिपकी हुई हैं और पहले सत्र में भी उन्हें उन पर कुछ ध्यान देने की जरूरत थी. इसमें काफ़ी समय लग रहा है और बाकी भारतीय खिलाड़ी इस अवसर का उपयोग ड्रिंक्स के लिए कर रहे हैं.

Jul 10, 2025 18:53 (IST)

IND vs ENG Live Updates: एक और शानदार ओवर

एक और शानदार ओवर. इस ओवर से भी सिंगल आया है. लंच के बाद सिर्फ एक बाउंड्री आई है. लेकिन उसके बाद से कोई बाउंड्री नहीं आई है. गेंद अभी भी हरकत कह रही है. लेकिन और कितने ओवर करेगी? गेंदबाजी के साथ साथ फील्डिंग भी शानदार है. इंग्लैंड को हर रन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. 
33.0 ओवर: इंग्लैंड 91/2

Jul 10, 2025 18:46 (IST)

India vs England LIVE: 29 गेंदों के बाद आया सिंगल

इंग्लैंड के बैजबॉल की परीक्षा ली जा रही है. बीते 29 गेंदों के बाद सिंगल आया है. भारतीय गेंदबाजों ने लगातार 29 गेंद डॉट फेंकी हैं. प्रेशर दोनों छोर से इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर बनाया जा रहा है. लंच के बाद भारत की गेंदबाजी काफी बेहतर दिख रही हैं. लेकिन अब गेंदबाजी में बदलाव संभव है. देखना होगा स्पिनर कब आते हैं. 

Jul 10, 2025 18:42 (IST)

India vs England LIVE: बेहतरीन गेंदबाजी दोनों छोर से

सिराज का भी मेडन ओवर. गेंद लगातार अंदर आ रही है और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खेलने में परेशानी हो रही है. भाग्य का साथ नहीं मिल रहा है. भारतीय गेंदबाजों को, कहना सही होगा.  इस ओवर के साथ बीते तीन ओवर मेडन रहे हैं. भारतीय गेंदबाज लूज बॉल नहीं फेंक रहे हैं.  

31.0 ओवर: इंग्लैंड 89/2

Jul 10, 2025 18:36 (IST)

IND vs ENG Live Updates: दोनों छोर से अच्छी गेंदबाजी

फील्डिंग इस तरह से सेट अप है कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं मिल पा रहा है. उन्हें लंच के बाद हर रन के लिए संघर्ष करना पड़ा है. दूसरी तरफ से गेंदबाजी भी अच्छी हो रही है. भारतीय गेंदबाजी टाइट गेंदबाजी कर रहे हैं. लंच के बाद से सिर्फ 6 रन आए हैं, जबकि पांच ओवर हो चुके हैं. 

30.0 ओवर: इंग्लैंड 89/2

Jul 10, 2025 18:32 (IST)

IND vs ENG Live Updates: लंच के बाद अच्छी गेंदबाजी

अभी दोनों छोर से कुछ अच्छी गेंदबाजी हो रही है. इंग्लैंड के बल्लेबाज भी संभल कर खेल रहे हैं. भारतीय गेंदबाजों ने चीजें टाइट रखी हैं. खराब गेंद नहीं डाल रहे हैं, भारतीय गेंदबाद. देखिए अभी तक भारत ने इस मैच में कहां गेंदबाजी की है.

Jul 10, 2025 18:25 (IST)

India vs England LIVE: भारत की नजरें तीसरे विकेट पर

लंच के बाद एक छोर से जसप्रीत बुमराह हैं जबकि दूसरे छोर से मोहम्मद सिराज. भारत की नजरें तीसरे विकेट पर हैं. ओली पोप और जो रूट के बीच साझेदारी 50 के करीब है. भारत की कोशिश जल्द से जल्द यह साझेदारी तोड़ने पर होगी क्योंकि 30 ओवरों के बाद गेंद खराब होने लगती है और उससे बल्लेबाजी आसान होते जाती है. 

27.0 ओवर: इंग्लैंड 88/2

Jul 10, 2025 18:14 (IST)

IND vs ENG Live Updates: लंच के बाद खेल शुरू

लंच के बाद फिर शुरू हुआ खेल. भारत की नजरें विकेट पर. रूट-पोप की जोड़ी क्रीज पर. बुमराह करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत

Jul 10, 2025 17:38 (IST)

IND vs ENG Live Updates:

पहले घंटे में भारतीय गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिला. गेंद ने शुरुआती ओवरों में अधिक हरकत नहीं की. लेकिन जैसे-जैसे खेल बढ़ा, वैसे-वैसे गेंद ने हरकत की. ड्रिंक्स ब्रेक के तुरंत बाद नीतीश रेड्डी ने अपने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर भारत को शुरुआती सफलताएं दिलाईं. दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह को कोई सफलता नहीं मिली है.

Jul 10, 2025 17:36 (IST)

IND vs ENG Live Updates: लंच का ऐलान

लंच का ऐलान कर दिया गया है. भारत के नाम रहा यह सेशन. नीतीश रेड्डी ने एक ही ओवर में दो विकेट झटके. इंग्लैंड ने पहले सेशन में 83 रन बटोरे हैं. जो रूट 34 गेंदों में 24 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि ओली पोप 34 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

25.0 ओवर: इंग्लैंड 83/2

Jul 10, 2025 17:31 (IST)

India vs England LIVE: लंच से पहले का आखिरी ओवर

नीतीश रेड्डी आए हैं. लंच से पहले का आखिरी ओवर लेकर. बुमराह के आखिरी ओवर में सिर्फ एक रन आया है. यह सेशन पूरी तरह से भारत के नाम कहा जा सकता है, क्योंकि अभी तक इंग्लैंड ने सिर्फ 82 रन बनाए हैं और दो विकेट गंवा दिए हैं. रेड्डी के लिए एंड चेंज हैं.  

24.0 ओवर: इंग्लैंड 82/2 Joe Root 24(33) Ollie Pope 11(29)

Jul 10, 2025 17:26 (IST)

IND vs ENG Live Updates: रेड्डी की गेंद कर रही स्विंग

चारों तेज गेंदबाजों ने अब तक कम से कम चार ओवर फेंके हैं, और नीतीश कुमार रेड्डी को औसतन अधिकतम स्विंग और सीम मूवमेंट मिला है. लंच करीब है. आकाश दीप से आखिरी ओवर से 8 रन आए हैं

23.0 ओवर: इंग्लैंड 81/2.

Jul 10, 2025 17:24 (IST)

India vs England LIVE: में नर्सरी एंड से अधिक मदद

आज शुरुआती 10 ओवरों में जो गेंदें स्विंग हो रही थी, उसकी तुलना में 11 से 20 ओवरों के बीच गेंदें अधिक स्विंग हुई है.  पवेलियन एंड की तुलना में नर्सरी एंड से औसतन अधिक स्विंग और सीम मूवमेंट हुआ है.

Jul 10, 2025 17:22 (IST)

IND vs ENG Live Updates:

लंच से पहले एक बार फिर बुमराह आए हैं. भारत की नजरें तीसरे विकेट पर हैं. बुमराह के आखिरी ओवर में 5 रन आए हैं. इंग्लैंड का रन रेट 3 के ऊपर बना हुआ है.  

22.0 ओवर: इंग्लैंड 73/2

Jul 10, 2025 17:12 (IST)

IND vs ENG Live Updates: भारत को एक और विकेट की तलाश

जो रूट और ओली पोप संभल कर खेल रहे हैं. दोनों की कोशिश होगी कि वह लंच तक विकेट ना गिरने दें. भारत की कोशिश लंच से पहले एक और विकेट लेने की होगी. आज भारत की गेंदबाजी अच्छी रही है. शुरुआती ओवरों में लग रहा था कि गेंद अधिक हरकत नहीं कर रही हैं, लेकिन अब गेंद हरकत कर रही हैं. पिच पर अनइवन बाउंस हैं. बीते 10 ओवरों में 31 रन आए हैं और भारत को 2 विकेट मिले हैं.  

20.0 ओवर: इंग्लैंड 65/2

Jul 10, 2025 17:00 (IST)

IND vs ENG Live Updates: लहरा रही रेड्डी की गेंद

अभी एक छोर से नीतीश रेड्डी हैं तो दूसरी छोर से मोहम्मद सिराज. सिराज आज उतने असरदार साबित नहीं हुए हैं अभी तक. रेड्डी की गेंद हवा में गोते खा रही है. रनों की गति पर लगाम भी लगा है. इंग्लैंड का स्कोर 50 पार हो चुका है. भारत की कोशिश लंच से पहले इस एक और विकेट लेने की होगी. क्रीज पर अभी जो रूट और ओली पोप की जोड़ी मौजूद है.

17.0 ओवर: इंग्लैंड 54/2

Jul 10, 2025 16:46 (IST)

India vs England LIVE: फिर बचे ओली पोप

क्या रह ड्रॉप है? ओली पोप भाग्याशाली रहे हैं. पहली ही गेंद पर शुभमन गिल ने उनका कैच टकपाया था. यह कैरी नहीं हुई. केएल राहुल के हाथों के आगे गिरी.  बाल-बाल बचे पोप. 

14.1 ओवर: 44/2

Jul 10, 2025 16:42 (IST)

IND vs ENG Live Updates: भारत को दूसरी सफलता

एक और सफलता. नीतीश रेड्डी कहर बरपा रहे हैं. अचानक से यह सेशन भारत के पास जाता हुआ दिख रहा है. डकेट के बाद जैक क्रॉली लौटे. नीतीश रेड्डी ने एक ही ओवर में इंग्लैंड की सलामी जोड़ी को पवेलियन की राह दिखाई. नीतीश रेड्डी कहर बरपा रहे हैं. भारत को जिन विकेटों की तलाश थी पहले घंटे में, वो मिले. कमाल की गेंदबाजी. ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ गेंद थी. पड़ने के बाद बाहर निकली. डिफेंड करने गए थे, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में गई. जैक क्रॉली 18 रन बनाकर आउट हुए.
14.0 ओवर: इंग्लैंड 44/2

Jul 10, 2025 16:41 (IST)

India vs England LIVE: पोप को मिला जीवनदान

शुभमन गिल से ड्रॉप हुआ कैच. मुश्किल चांस था. भारत को दूसरी सफलता भी मिलती. ओली पोप को पहले ही गेंद पर जीवनदान मिला है. इस पूरी सीरीज में भारत के लिए यह मुश्किल रही है. चौथे स्टंप पर फुलर थी. लेट स्विंग हुई बाहर की ओर. गली में खड़े थे, कप्तान गिल और गेंद उनके हाथ में आ ही गई थी. डाइव लगाते हुए एक हाथ से गेंद लपकने का प्रयास था, लेकिन आखिरी पलों में गेंद हाथ से छिटक गई. 

13.4 ओवर: इंग्लैंड 43/1

Jul 10, 2025 16:39 (IST)

IND vs ENG Live Updates: भारत को मिली पहली सफलता

नीतीश कुमार रेड्डी ने भारत को पहला सफलता दिलाई. बेन डकेट पवेलियन लौटे. यह काफी सॉफ्ट डिसमिसल रहा. बैक ऑफ गुड लेंथ गेंद थी, लेग स्टंप के बाहर. डकेट पुल करने गए थे, लेकिन बल्ले का हल्का किनारा लगा. विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने आसान सा कैच लपका. नीतीश रेड्डी ने भारत को शुरुआती सफलता दिलाई है. 

13.3 ओवर:इंग्लैंड 43/1

Jul 10, 2025 16:36 (IST)

IND vs ENG Live Updates: पहले घंटे का खेल पूरा हुआ

पहले घंटे का खेल पूरा हुआ. भारत को एक भी विकेट नहीं मिला है. ऐसा नहीं है कि दोनों से बल्लेबाजी बहुत अच्छी की है या भारत की गेंदबाजी खराब हुई है. भारत की गेंदबाजी अच्छी हुई है. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अच्छी गेंदों को सम्मान दिया है और कोई खराब शॉर्ट नहीं खेला है. जो एज लगे, वो कैरी नहीं हुए. जबकि पैड पर लगी गेंद स्टंप्स को मिस कर रही थीं. अब देखना होगा कि अब अगला घंटा कैसा चलता है. इंग्लैंड के बल्लेबाज पहला घंटा सफलता से निकालने में सक्षम हुए हैं. 

13.0 ओवर: इंग्लैंड 39/0

Jul 10, 2025 16:36 (IST)

IND vs ENG Live Updates: बुमराह का एंड चेंड

जसप्रीत बुमराह का एंड चेंज हुआ है. क्या आकाश दीप का भी होगा या फिर अभी सिराज और बुमराह गेंदबाजी करेंगे. गेंदबाजी अभी तक अच्छी हुई है, लेकिन लगातार एक एरिया में नहीं हुई है. बुमराह ने राउंड द विकेट फेंका है अपना आखिरी ओवर.

10.0 ओवर: इंग्लैंड 35/0

Jul 10, 2025 16:11 (IST)

IND vs ENG Live Updates: आकाश दीप का मंहगा ओवर

शुरुआती 7 ओवरों में इंग्लैंड सिर्फ 15 रन बटोर पाई थी. दो मेडन ओवर से इंग्लैंड पर दवाब बढ़ रहा था, लेकिन आकाश दीप के इस ओवर में जैक क्रॉली ने तीन चौके जड़ 13 रन बटोरे हैं. इंग्लैंड का रन रेट भी 3 के पार हो गया है. शुरुआती 7 ओवरों में कुछ अधिक नहीं हुआ था. वहीं अब गेंदबाजी भी बदलाव हुआ है. बुमराह की जगह सिराज आए हैं. 

8.0 ओवर: इंग्लैंड 28/0

Jul 10, 2025 15:55 (IST)

IND vs ENG Live Updates: कमाल दिखा रहे बुमराह-आकाश दीप

पिच से अधिक मदद नहीं मिल रही है, लेकिन नई गेंद से आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह अपना कमाल दिखा रहे हैं. अंदर-बाहर होती गेंदों के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाज बीट हुए हैं. नई गेंद से सहज नहीं दिख रहे जैक क्रॉली और बेन डकेट. लॉर्ड्स के मैदान पर धूप है और गर्मी बहुत है. 

5.0 ओवर: इंग्लैंड 15/0

Jul 10, 2025 15:47 (IST)

IND vs ENG Live Updates: बर्मिंघम वाली पिच!

पिच से जो शुरुआती संकेत मिले रहे है कि यह गेंदबाजों को अधिक मदद नहीं देगी. पिच में ज्यादा कुछ है नहीं. जो गेंदें पंत के पास गईं वो घुटने की ऊंचाई से नीचे रही. एक को कैरी भी नहीं हुई और उनके आगे ही टप्पा खा गई. यह लीड्स और बर्मिंघम की तरह मैच होने वाला है. जसप्रीत बुमराह के साथ दूसरे छोर से आकाश दीप हैं. शुरुआती ओवरों में गेंद ने अधिक हरकत नहीं की है.

3.0 ओवर: इंग्लैंड 9/0

Jul 10, 2025 15:31 (IST)

IND vs ENG 3rd Test DAY 1 Live Updates: पहले दिन का खेल शुरू, इंग्लैंड कर रहा बल्लेबाजी

पहले दिन का खेल शुरू हो गया है और इंग्लैंड बल्लेबाजी कर रहा है. इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

Jul 10, 2025 15:30 (IST)

IND vs ENG 3rd Test DAY 1 Live Updates: सचिन तेंदुलकर ने लॉर्ड्स में बजाई घंटी

Jul 10, 2025 15:27 (IST)

IND vs ENG 3rd Test DAY 1 Live Updates: लॉर्ड्स संग्रहालय में महान सचिन तेंदुलकर के चित्र अनावरण की तस्वीरें

Jul 10, 2025 15:14 (IST)

IND vs ENG 3rd Test DAY 1 Live Updates: लॉर्ड्स में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने यहां साल 1932 में पहला टेस्ट मैच खेला था. तब से आज तक भारत इस मैदान पर कुल 19 टेस्ट खेल चुका है, जिसमें उसे 12 मुकाबले गंवाने पड़े हैं. भारत ने लॉर्ड्स में अब तक महज तीन ही मैच जीते हैं, जबकि चार मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. लॉर्ड्स के मैदान पर भारत को पहला टेस्ट जीतने के लिए 54 साल इंतजार करना पड़ा था. उसे साल 1986 में यहां पहली बार टेस्ट मुकाबले में जीत नसीब हुई. इसके बाद साल 2014 और 2021 में भारत को इस मैदान पर जीत नसीब हुई. साल 2021 में ही भारत ने आखिरी बार इस मैदान पर टेस्ट खेला था.

Jul 10, 2025 15:07 (IST)

IND vs ENG 3rd Test DAY 1 Live Updates: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर

Jul 10, 2025 15:05 (IST)

Jul 10, 2025 15:03 (IST)

IND vs ENG 3rd Test DAY 1 Live Updates: इंग्लैंड ने जीता टॉस

भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला

Jul 10, 2025 14:51 (IST)

IND vs ENG 3rd Test DAY 1 Live Updates: लॉर्ड्स में इंग्लैंड-भरत के बीच तीसरा टेस्ट मैच

भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड खास नहीं रहा है. टीम इंडिया ने यहां साल 1932 में पहला टेस्ट मैच खेला था. तब से आज तक भारत इस मैदान पर कुल 19 टेस्ट खेल चुका है, जिसमें उसे 12 मुकाबले गंवाने पड़े हैं.

Featured Video Of The Day
Global North VS Global South: China का 'Debt Trap' Vs भारत की 'वैक्सीन मैत्री' | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article