IND vs ENG: अश्विन ने 12वीं बार किया बेन स्टोक्स का शिकार, कपिल देव के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाई खलबली

Ashwin dismisses Ben Stokes: अश्विन के अलावा कोई भी गेंदबाज बेन स्टोक्स का इतनी बार शिकार नहीं कर पाया है. अश्विन ने बेन स्टोक्स को पवेलियन भेजकर कपिल देव के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IND vs ENG: अश्विन ने 12वीं बार किया बेन स्टोक्स का शिकार

भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हो रहे इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 246 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत पहली पारी में 436 रन बनाए. भारत ने पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड पर 190 रनों की बढ़त हासिल की थी. तीसरे दिन इंग्लैंड को दूसरी पारी शुरु हुई. इंग्लैंड को जैक क्रॉली और बेन डकेट ने एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई.

हालांकि, अश्विन ने क्रॉली को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद ओली पोप और डकेट के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी हुई, जिसे बुमराह ने तोड़ा. बुमराह ने डकेट को 47 के निजी स्कोर पर बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई. वहीं जो रूट 2 रन ही बना पाए. इंग्लैंड को 140 के स्कोर पर चौथा झटका लगा. बेयरस्टो 10 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने. 113 रन पर दो विकेट गंवाने वाली इंग्लैंड ने 140 पर चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद टीम को कप्तान से उम्मीद थी. लेकिन बेन स्टोक्स एक बार फिर आर अश्विन का शिकार बने.

Advertisement

अश्विन ने बेन स्टोक्स को इस तरह से अपने जाल में फंसाया की इंग्लैंड के कप्तान खड़े-खड़े बोल्ड हो गए. अश्विन ने 12वीं बार बेन स्टोक्स को पवेलियन की राह दिखाई है. अश्विन के अलावा कोई भी गेंदबाज बेन स्टोक्स का इतनी बार शिकार नहीं कर पाया है. अश्विन ने बेन स्टोक्स को पवेलियन भेजकर कपिल देव के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.

Advertisement

दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज को सबसे अधिक बार आउट करने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में अश्विन ने कपिल देव की बराबरी की है. कपिल देव ने मुदस्सर नजर को टेस्ट में 12 बार आउट किया है. बेन स्टोक्स का शिकार करके अश्विन इस मामले में कपिल देव के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं. इसके बाद लिस्ट नें ईशांत शर्मा जिन्होंने 11 बार एलिस्टर कुक का शिकार किया है, कपिल देव जिन्होंने 11 बार ग्राहम गूच का शिकार किया है, आर अश्विन जिन्होंने 11 बार डेविड वॉर्नर का शिकार किया है, संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "वह क्या कर रहा है...", शुभमन गिल की बल्लेबाजी देख सुनील गावस्कर का माथा ठनका, ऐसा कहकर लगाई फटकार

Advertisement

यह भी पढ़ें: "पैड पहले या बैट पहले ...", कंफ्यूजन में अंपायर ने जडेजा को दिया आउट ? फैसले को लेकर फैन्स के बीच मचा बवाल

Featured Video Of The Day
Toshakhana Case में Imran Khan की अंतरिम जमानत सात जनवरी तक बढ़ी, PTI ने लगाए गंभीर आरोप