IND vs ENG 5th Test: यशस्वी जायसवाल ने डॉन ब्रैडमैन की खास लिस्ट में बनाई जगह, कोहली, पुजारा को एक साथ छोड़ा पीछे

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में आ गए हैं. साल 2023 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 9 टेस्ट में ही एक हजार टेस्ट रन पूरे किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने डॉन ब्रैडमैन की खास लिस्ट में बनाई जगह

भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है और इस मुकाबले के पहले दिन बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया है. यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में आ गए हैं. साल 2023 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 9 टेस्ट में ही एक हजार टेस्ट रन पूरे किए हैं. इस लिस्ट में टॉप पर डॉन ब्रैडमैन हैं, जिन्होंने सिर्फ सात मैचों में ही एक हजार रन पूरे किए थे. डॉन ब्रैडमैन के बाद इस लिस्ट में यशस्वी जायसवाल संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. यशस्वी जायसवाल के अलावा  एवर्टन वीक्स, हर्बर्ट सटक्लिफ और जॉर्ज हेडली ने 9 टेस्ट में एक हजार रनों का आंकड़ा छूआ है. भारतीय बल्लेबाजों में यह रिकॉर्ड पहले सुनील गावस्कर और चेतेश्वर पुजारा के नाम था, जिन्होंने 11 टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया था.

इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन 57 रन बनाकर आउट हुए यशस्वी जायसवाल सुनील गावस्कर के बाद एक टेस्ट सीरीज में 700 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. यशस्वी जायसवाल से पहले सुनील गावस्कर ने दो बार यह कारनामा किया है. सुनील गावस्कर ने 1971 और 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 700 से अधिक रन बनाए थे.

यशस्वी जायसवाल इसके साथ ही भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. इस सूची में पहले स्थान पर सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन बनाए थे. लिस्ट में दूसरे स्थान पर भी गावस्कर ही हैं, जिन्होंने 1978 में वेस्टइंडीड के खिलाफ 732 रन बनाए थे.

Advertisement

भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन:
774 - सुनील गावस्कर बनाम वेस्ट इंडीज, 1971 (बाहर)
732 - सुनील गावस्कर बनाम वेस्ट इंडीज, 1978/79 (होम)
712 - यशस्वी जयसवाल बनाम इंग्लैंड, 2024 (होम)
692 - विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2014/15 (बाहर)
655 - विराट कोहली बनाम इंग्लैंड, 2016 (होम)

Advertisement

बात अगर मैच की करें तो पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 218 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने 79 रनों की पारी के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. भारत के लिए कुलदीप यादव ने 72 रन देकर 5 विकेट झटके. उनके अलावा अपना 100वां मैच खेल रहे आर अश्विन ने 51 रन देकर 4 विकेट झटके. जबकि एक विकेट रवींद्र जडेजा के खाते में आया.

Advertisement

इसके जवाब में जायसवाल और रोहित शर्मा ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 20.4 ओवरों में 104 रनों की साझेदारी हुई. भारत को जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा. जायसवाल 57 रन बनाकर आउट हुए. पहले दिन स्टंप्स तक रोहित शर्मा 83 गेंदों में 52 और शुभमन गिल 39 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: नए 'सिक्सर किंग' बने यशस्वी जायसवाल, इस रिकॉर्ड लिस्ट में एक साथ सचिन, रोहित समेत कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "यह उनके पतन का कारण..." BCCI अध्यक्ष ने बताया आखिर क्यों इंग्लैंड का बैजबॉल हुआ फेल

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के एक गांव की कहानी जहां 6 महीने की बच्ची की सगाई होती है और 12 साल में विवाह
Topics mentioned in this article