ND vs ENG, 2nd Test Day 1 Today: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. इसमें दो बदलाव मजबूरी में करने पड़े. केएल राहुल और रवींद्र जडेजा चोटिल होने के चलते सीरीज के दूसरे मुकाबले से बाहर हो गए हैं. ऐसे में केएल राहुल की जगह रजत पाटीदार को शामिल किया गया है. रजत अपना डेब्यू करेंगे. वहीं कुलदीप यादव को जडेजा की जगह टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा ने सभी को चौंकाते हुए सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए मोहम्मद सिराज को आदाम दिया है और उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में मुकेश कुमार को शामिल किया गया है, यानि भारत इस मैच में भी दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरा है.
वहीं टॉस के दौरान रोहित शर्मा ने कहा,"हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. अच्छी पिच लग रही है, पिच अपना काम करेगी, हमें अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है. हैदराबाद में जो हुआ वह इतिहास है, हमें आगे बढ़ने की जरूरत है. हमने उन चीजों पर बात की है जो हमें करने की जरूरत है, अब हमें अपनी योजनाओं पर अमल करने की जरूरत है. मुझे लगा कि हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हमारा इरादा वैसा नहीं था.' इसी तरह गेंदबाजी में दूसरी पारी में ओली पोप ने शानदार पारी खेली. चोटें खेल का अभिन्न अंग हैं, लेकिन इसीलिए हमारे पास बेंच पर बैठे लोग हैं. दो बदलाव मजबूरी में - जड़ेजा और केएल बाहर हो गए, और सिराज को आराम दिया गया है. हमारे पास मुकेश, कुलदीप और रजत पाटीदार हैं जो डेब्यू कर रहे हैं."
वहीं बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है. यह फैसला सीरीज की अवधि और हाल के दिनों में उनके द्वारा खेली गई क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए लिया गया. वह राजकोट में तीसरे टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. अवेश खान दूसरे टेस्ट के लिए टीम में दोबारा शामिल हो गए हैं.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: टेस्ट में 300 से अधिक विकेट लेने वाला यह गेंदबाज लौटा प्लेइंग XI में, मचा सकता है कोहराम