IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड ने किया अपनी प्लेइंग XI का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी की हुई वापसी तो बशीर करेंगे डेब्यू

IND vs ENG 2nd Test: भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार से शुरू होना है और इस मुकाबले से एक दिन पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड ने किया अपनी प्लेइंग XI का ऐलान

भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार से शुरू होना है और इस मुकाबले से एक दिन पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. अनकैप्ड स्पिनर शोएब बशीर चोटिल जैक लीच के रिप्लेसमेंट के रूप में आए हैं, जबकि अनुभवी जेम्स एंडरसन ने तेज गेंदबाज पेसर मार्क वुड की जगह टीम में ली है. लीच ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड के लिए अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इस मैच में वो फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. जैक लीच ने घुटने की चोट के बावजूद पहले बल्लेबाजी की और उसके बाद अपनी टीम के लिए गेंदबाजी की भी थी. विशाखापत्तनम में होने वाले मुकाबले में बशीर अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे.

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: 1. ज़ैक क्रॉली, 2. बेन डकेट, 3. ओली पोप, 4. जो रूट, 5. जॉनी बेयरस्टो, 6. बेन स्टोक्स (कप्तान), 7. बेन फॉक्स, 8. रेहान अहमद, 9. टॉम हार्टले, 10.शोएब बशीर, 11. जेम्स एंडरसन

यह भी पढ़ें: "यह हमारे लिए बहुत शर्म की बात है..." बेन स्टोक्स ने अनुभवी स्पिनर के टीम से बाहर होने पर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: ICC U19 World Cup Semifinal: भारतीय टीम कैसे पहुंचेगी सेमीफाइनल में, दिलचस्प हुई रेस, जानिए क्या पूरा है समीकरण

Featured Video Of The Day
IIT Kharagpur में संबोधन के दौरान 'Great India' के लिए Gautam Adani ने बताए 4 सिद्धांत