IND vs BAN: क्या जानबूझकर अंपायर ने की कोहली की 'मदद', नहीं दिया वाइड, फैसले से मचा बवाल

IND vs BAN umpire controversy: मैच के बाद अंपायर (umpire Wide controversy) के इस फैसले ने विवाद पैदा कर दिया. लोग सोशल मीडिया पर अंपायर के इस फैसले को गलत बताने लगे. सोशल मीडिया पर इस फैसले को लेकर तरह-तरह की बातें भी हो रही है. वैसे, भारत ने 7 विकेट से बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IND vs BAN umpire controversy, अंपायर के फैसले से मचा बवाल

Virat Kohli umpire controversy: भारत ने बांग्लादेश (IND vs BAN)  को 7 विकेट से हरा दिया. भारत की जीत में कोहली ने कमाल की पारी खेली और 103 रन बनाकर नाबाद रहे.बता दें कि कोहली ने अपने वनडे करियर का 48वां शतक पूरा किया तो वहीं कोहली के शतक पूरा होने में केएल राहुल का भी हाथ रहा. राहुल ने कोहली को शतक पूरा करने के लिए मोटीवेट किया जिसके कारण किंग शतक लगाने में सफल रहे. वहीं. दूसरी ओर मैच के दौरान एक ऐसी भी घटना घटी जिसने विवाद खड़ा कर दिया. दरअसल, जब कोहली 97 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और भारत को जीत के लिए 2 रनों की दरकार थी. ऐसे में गेंदबाज नुसुम अहमद42वां ओवर कर रहे थे. तभी एक गेंद डाउन द लेग पड़ी जिसे कोहली ने छोड़ दिया. गेंद विकेटकीपर के पास गई. लेकिन लेग साइड की लाइन में गेंद होने के बाद भी अंपायर रिचर्ड केटलबरो ने उस गेंद को वाइड करार नहीं दिया. जिसका फायदा कोहली ने उठाया और बाद में छक्का लगाकर भारत को जीत ही नहीं बल्कि अपना शतक भी पूरा किया.

लेकिन मैच के बाद अंपायर (umpire Wide controversy) के इस फैसले ने विवाद पैदा कर दिया. लोग सोशल मीडिया पर अंपायर के इस फैसले को गलत बताने लगे. सोशल मीडिया पर इस फैसले को लेकर तरह-तरह की बातें भी हो रही है. वैसे, भारत ने 7 विकेट से बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इस वजह से विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद सभी के सामने कहा- "सॉरी"

Advertisement

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: World Cup 2023: बांग्लादेश से मिली जीत के बाद भी Points Table में नंबर वन पर नहीं पहुंचा भारत, जानिए कारण umpire controversy

Advertisement

Advertisement

भारत के पूर्व कप्तान कोहली ने वर्ल्ड कप के इतिहास में चेस करते हुए पहली बार शतक पूरा किया है. वहीं, वर्ल्ड कप में कोहली का यह तीसरा शतक है. इसके अलावा वर्ल्ड कप के इतिहास में बांग्लादेश के खिलाफ विराट ने यह दूसरा शतक भी ठोका है. अब भारतीय टीम इस जीत के बाद अपना अगला मैच न्यूजीलैंड के साथ 22 अक्टूबर को खेलने वाली है. इस समय प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड पहले नंबर पर है तो वहीं भारत दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. ऐसे में 22 अक्टूबर को होने वाला मैच काफी अहम होने वाला है. 

Featured Video Of The Day
क्या आपको पता है Santa Claus के घर का पता? देखें Video