भारतीय पिचों पर गेंदबाजी करना ‘चुनौतीपूर्ण’ ', टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ गेंदबाज का आया बयान

India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज लांस मौरिस (Lance Morris) का मानना है कि बोर्डर-गावस्कर श्रृंखला के दौरान भारतीय पिचों पर गेंदबाजी करना ‘चुनौतीपूर्ण’ होगा

भारतीय पिचों पर गेंदबाजी करना ‘चुनौतीपूर्ण’ ', टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ गेंदबाज का आया बयान

lance morris: भारतीय पिचों पर गेंदबाजी करना ‘चुनौतीपूर्ण’ होगा

India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज लांस मौरिस (Lance Morris) का मानना है कि बोर्डर-गावस्कर श्रृंखला के दौरान भारतीय पिचों पर गेंदबाजी करना ‘चुनौतीपूर्ण' होगा लेकिन यह उनके लिए सीखने के लिहाज से बहुत बड़ा मौका होगा. पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के टेस्ट और वनडे दौरे की शुरुआत नौ फरवरी से नागपुर में पहले टेस्ट के साथ करेगी. ऑस्ट्रेलिया ने 24 वर्षीय मौरिस को 18 सदस्यीय टेस्ट टीम में जगह दी है और सिडनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में पदार्पण से चूकने के बाद उन्हें भारत के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज में यह मौका मिल सकता है. मौरिस ने मंगलवार को ‘एसईएन रेडियो' से कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो (भारत में गेंदबाजी गति का) फीडबैक बहुत अच्छा नहीं रहा है.''

इस साल ‘ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार' के विजेता ने कहा, ‘‘काफी चीजों को लेकर उत्सुक नहीं हूं, मुझे गेंद तेजी से विकेटकीपर के पास जाते हुए नहीं दिखेगी और वह अंगुली ऊपर की ओर रखते हुए ग्लव्स में गेंदों को नहीं पकड़ेगा। ऐसा लगता है कि यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण होने वाला है लेकिन फिर भी यह रोमांचक होगा.'

मौरिस ने कहा कि व्यक्तिगत स्तर पर वह अनुभवी खिलाड़ियों के साथ होने और उपमहाद्वीप की पिचों पर गेंदबाजी सीखने से अधिक कुछ उम्मीद नहीं कर रहे, उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास टीम में कुछ दिग्गज खिलाड़ी हैं और अब वास्तव में एक अनुभवी टीम है। कुछ ट्रेनिंग सत्र में उनसे सीखने का मौका मिलना अच्छा है. मैं खुद पर बहुत अधिक उम्मीदें नहीं रखना चाहता. मैं इसे सीखने के अनुभव के रूप में उपयोग करना चाहता हूं. मैंने पहले कभी टीम के साथ दौरा नहीं किया है इसलिए यह मेरा विदेश में पहला अनुभव होगा.' मौरिस ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए सीखने का एक बड़ा अवसर होने जा रहा है.'


ये भी पढ़े- 

पठान में डेविड वॉर्नर ने शाहरूख खान को किया रिप्लेस, देखें मजेदार वीडियो

बाबर आजम और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, अजहर ने बताया

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

'सदमे वाला पिच' तैयार करने वाले Ekana Stadium Pitch के Curator पर एक्शन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)