Ind vs Aus: आईसीसी ने दोनों टेस्ट की पिचों को लेकर दिया यह हैरानी भरा फैसला, ऑस्ट्रेलिया मीडिया की रिपोर्ट

Australia Women vs India Women, Semi-Final 1: आईसीसी का यह फैसला निश्चित तौर पर भारतीय दिग्गजों के बीच अगले कुछ दिन चर्चा का विषय बनने जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
India vs Australia: दिल्ली में बहुत बारीकी से पिच की परखने के बावजूद कंगारू तीन दिन में ही मैच हार गए
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली और नागपुर की पिच पर मैच रैफरी का फैसला
  • ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने जोर-शोर से उछाला फैसला
  • शुरू से ही पिचों को लेकर मुखर हैं कंगारू क्रिकेटर और मीडिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारत के खिलाफ जारी  गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी (GBT) के चार टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के हारने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने दोनों आयोजनस्थल नागपुर और दिल्ली की पिचों को लेकर अपना फैसला सुना दिया है. ऑस्ट्रेलिया मीडिया कि रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी दोनों आयोजनस्थलों की पिचों को "औसत" रेटिंग दी है. औसत  रेटिंग का मतलब अगर यह एकदम सटीक नहीं, बल्कि ठीक-ठाक पिच है. हालांकि, पिच को लेकर आईसीसी ने कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. 

SPECIAL STORIES:

ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में यह दिग्गज कर सकता है दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी

वह टीवी पर अनफिट दिखता है', फिटनेस को लेकर Rohit Sharma पर भड़के Kapil Dev

अखबार सिडनी हेराल्ड और द ऐज रिपोर्ट के अनुसार सीरीज से पहले ही पिचों को लेकर खासी चर्चा थी. और अब नागपुर और दिल्ली की पिचों को जिंबाब्वे के मैच रैफरी एँडी पायक्रॉफ्ट ने दिल्ली और नागपुर दोनों की पिचों को "औसत" करार दिया है. अखबार ने लिखा कि पायक्रॉफ्ट ने शुरुआती दो दिन भारत को बैकफुट पर भेजने के बाद तीसरे दिन एकदम से तीसरे दिन सिमट जाने वाली ऑस्ट्रेलिया की पारी के बाद दिल्ली की पिच को भी औसत बताया है.  

नागपुर में तीन दिन में ही मैच हारने के बाद से ही कंगारू पूर्व क्रिकेटरों और मीडिया ने लगातार पिच को मुद्दा बनाया हुआ है. इनके अनुसार दोनों ही स्थलों की पिच "अनस्पोर्टिंग" रहीं. हालांकि, आलोचना का आधार एकदम समझ से परे है क्योंकि ये वही पिच हैं, जिस पर भारत के निचले क्रम के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा और पुछल्ले रविचंद्रन अश्विन ने दिग्गज कंगारू बल्लेबाजों के मुकाबले खासा बेहतर किया. ऐसे में मैच रैफरी का पिच को "औसत" बताना खासा चौंकाने वाला है. नागपुर में कंगारू 177 और 91 पर सिमट गयी थी, तो भारत ने अपनी इकलौती पारी में 400 का स्कोर खड़ा किया और उसे दूसरी पारी की जरूरत ही नहीं पड़ी. वहीं, दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन तीसरे दिन उसकी बल्लेबाजी ऐसी भरभराकर गिरी कि उसके पूर्व क्रिकेटरों ने अपने बल्लेबाजों को जमकर कोसा, जो अभी तक जारी है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "'ट्विटर वॉर' के बाद आकाश चोपड़ा ने वेंकटेश प्रसाद को लाइव बहस का दिया न्योता, पूर्व पेसर ने दिया ऐसा जवाब

* 'वो 12 मिनट, वो 12 गेंद से मैं पाकिस्तान का नेशनल हीरो बन जाता..', Shoaib Akhtar ने शाहीन अफरीदी पर निकाली भड़ास

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Ram Vs Gandhi Controversy:राम में सब रखा है, विपक्ष का विरोध दिखा है? Mic On Hai