यूं तो टीम इंडिया के टी20 महारथी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर में कई यादगार पारियां खेली हैं, लेकिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक टी20 (Ind vs Aus 3rd T20I) में जिसने भी इस बल्लेबाज के अंदाज को देखा, वह उनका मुरीद हो गया. इस मुकाबले से सूर्य ने एक बात नयी साबित की जब बड़ी टीम के खिलाफ निर्णायक मुकाबला हो, तो भी भी दबाव अपने ऊपर बिल्कुल भी नहीं लेते. सूर्युकमार ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सिर्फ 36 गेंदों पर 5 चौकों और इतने ही छक्कों से 69 रन का पारी खेली. जिन हालात में और जैसे बेहतरीन स्ट्रोक उन्होंने जड़े, उससे हर फैन की जुबां पर सूर्य ही सूर्य है. और निश्चित ही वह टी20 विश्व कप के बड़े सितारा बल्लेबाजों में से एक होने जा रहे हैं. दिग्गजों के कमेंट पर नजर डालने से पहले सूर्यकुमार का यह शॉट देख लीजिए
कैफ का यह कमेंट बहुत कुछ कहता है
कंगारू पूर्व क्रिकेटर ने सूर्य को फौरेट का नंबर-1 बल्लेबाज बता दिया है
आम फैंस भी ब्रैड हॉज से पूरी तरह सहमत हैं
हर वर्ग सूर्यकुमार की पारी के आगे नतमस्तक है
यह भी पढ़ें:
* Video: जीत के जश्न में इस तरह झूम उठे विराट और रोहित, ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर दिखाया ‘High Josh'