Ind vs Aus: आर. अश्विन से निपटने के लिए इस भारतीय "डुप्लीकेट अश्विन" को हथियार बनाया कंगारुओं ने, तैयारी का video देखें

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया टीम की यह सोच बताने के लिए काफी है कि वह शुरू हो रही टेस्ट सीरीज को लेकर कितने ज्यादा गंभीर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
महेश पिथिया को अश्विन का डुप्लीकेट कहा जा रहा है
नई दिल्ली:

भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी की कवायद में स्पिनरों की मददगार पिच पर बल्लेबाजी अभ्यास के लिए आस्ट्रेलियाई टीम 21 वर्ष के स्पिनर महीश पिथिया की सेवाएं ले रही है, जिनका एक्शन रविचंद्रन अश्विन से मिलता है. ऑफ स्पिनर अश्विन को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खेमा काफी चिंतित है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 2004 के बाद से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला नौ फरवरी से नागपुर में शुरू होगी.

SPECIAL STORIES:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में यह भारतीय XI उतरेगी मैदान पर, नजर दौड़ा लें

video: भारतीय बल्लेबाज के जज्बे को दिग्गजों का सलाम, कलायी टूटी, तो लेफ्टी बल्लेबाज बन एक हाथ से चौके भी बटोरे

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टेस्ट दौरे के पहले अभ्यास सत्र में डुप्लीकेट रविचंद्रन अश्विन की गेंदों का सामना किया है.' इसमें कहा गया, ‘स्पिन का सामना करने पर फोकस रहा और स्थानीय नेट गेंदबाजों में पिथिया अलग थे. कंगारुओं ने पिथियन का चयन उनकी शैली आर. अश्विन से लगभग मिलने के कारण किया. यही वजह ैकि पिथिया को डुप्लीकेट अश्विन कहा जा रहा है.  उन्होंने कोई ब्रेक लिये बिना लगातार गेंदबाजी की और स्मिथ, मार्नस लबुशेन और ट्रेविस हेड जेसे बल्लेबाजों को परेशान किया.'

Advertisement

गुजरात के जूनागढ के रहने वाले पिथिया ने 11 वर्ष की उम्र से पहले अश्विन को गेंदबाजी करते नहीं देखा था क्योंकि उनके पास टीवी नहीं था. उन्होंने पहली बार 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन की गेंदबाजी देखी और तभी से उन्हें आदर्श मानते हें. दिसंबर में बड़ौदा के लिये प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पिथिया को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सोशल मीडिया पर उनके फुटेज देखने के बाद यहां बुलवाया. रिपोर्ट में कहा गया, ‘अश्विन से मिलने वाली चुनौती का मुकाबला दुनिया का कोई स्पिनर नहीं कर सकता लेकिन पिथिया ऑस्ट्रेलियाई टीम की मदद कर रहे हैं ताकि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को मदद मिल सके.' आप देखिए कि स्टीव स्मिथ सहित ज्यादातर कंगारू बल्लेबाज कैसे भारतीय डुप्लीकेट अश्विन के खिलाफ जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

कुछ ऐसा है प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड

बड़ौदा के 21 साल के ऑलराउंडर महेश पिथिया का प्रथमश्रेणी करियर पिछले साल हुआ था. और अभी तक वह चार फर्स्ट क्लास और राज्य के लिए एक टी20 मैच खेल चुके हैं. चार मैचों में उन्होंने आठ विकेट चटकाए हैं, तो वहीं इन मैचों में 29.00 के औसत से उनके खाते में 116 रन हैं, जिसमें एक अर्द्धशतक शामिल हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें:

IND-W vs SA-W: भारत को फाइनल में पांच विकेट से हराकर दक्षिण अफ्रीका ने जीती महिला त्रिकोणीय सीरीज

IND vs AUS Test: ऑस्ट्रेलियाई कोच ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की इस मजबूती को बताया सबसे बड़ी चुनौती

होटल रूम में शुभमन गिल पर भड़के ईशान किशन, आमने-सामने आए दोनों भारतीय खिलाड़ी, Video हुआ वायरल

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Tamil Nadu के गांव में 150 परिवारों को वक्फ का Notice | Khabron Ki Khabar