IND vs AFG: विराट कोहली पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में हुए गोल्डन डक, इस अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट में सचिन तेंदुलकर से निकले आगे

भारत की पारी का तीसरा ओवर फेंकने आए फरीद अहमद मलिक ने इस ओवर की तीसरी गेंद पर पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को कैच आउट करवाया. इसके बाद उन्होंने विराट कोहली को मिड ऑफ पर खड़े इब्राहिम जादरान के हाथों कैच आउट करवा पवेलियन की राह दिखाई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Virat Kohli: विराट कोहली ने अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. भारतीय टीम ने सिर्फ 22 के स्कोर पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए हैं. फरीद अहमद मलिक ने अफगानिस्तान को मैच में अच्छी शुरुआत दिलाई. उन्होंने मैच के अपने दूसरे ओवर में लगातार दो गेंदों में भारत को दो झटके दिए. भारत की पारी का तीसरा ओवर फेंकने आए फरीद अहमद मलिक ने इस ओवर की तीसरी गेंद पर पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को कैच आउट करवाया. इसके बाद उन्होंने विराट कोहली को मिड ऑफ पर खड़े इब्राहिम जादरान के हाथों कैच आउट करवा पवेलियन की राह दिखाई.

विराट कोहली पहली बार अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में गोल्डन डक हुए हैं. विराट कोहली इससे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में पांच बार डक हुए हैं, लेकिन कभी गोल्डन डक नहीं हुए थे. विराट कोहली इन पांच में से तीन मौकों पर बाएं हाथ के गेंदबाज के सामने आउट हुए हैं. इसके साथ ही विराट कोहली ने एक अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, सचिन तेंदुलकर (1-7 तक बल्लेबाजी के लिए आते हुए) सभी फॉर्मेट में 34 बार डक पर आउट हुए हैं और वो सबसे अधिक डक पर आउट होने वाले भारतीय हैं. विराट कोहली इस मामले में सचिन तेंदुलकर के आगे निकल गए हैं. विराट अब कुल 35 बार सभी फॉर्मेट को मिलाकर डक पर आउट हुए हैं.

यह भी पढ़ें: NZ vs PAK: 'डील' तोड़ने पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने की हारिस रऊफ की हुई जबरदस्त कुटाई, इस शर्मनाक रिकॉर्ड लिस्ट में जुड़ा नाम

Advertisement

यह भी पढ़ें: ICC Ranking: भारतीय बल्लेबाज ने रैंकिंग में लगाई 200 से अधिक पायदान की छलांग, अक्षर, जायसवाल पहुंचे टॉप-10 में

Advertisement
Featured Video Of The Day
Congress नेता Harak Singh Rawat पर ED की बड़ी कार्रवाई, 101 बीघा जमीन अटैच
Topics mentioned in this article