“बीच में तो ये खबर आई थी कि मैं मर गया हूं!..”, रविंद्र जडेजा ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जानिए क्या है मामला

IND vs PAK के बाद स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहा, “बीच में तो खबर आई थी कि मैं मर गया हूं! इससे बड़ी खबर तो हो ही नहीं सकती.”

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Ravindra Jadeja
नई दिल्ली:

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup 2022) के मैच में 29 गेंद में 35 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. हार्दिक पंड्या (नाबाद 33) के साथ पांचवें विकेट के लिए उनकी 52 रन की साझेदारी भारत की जीत में काफी अहम साबित हुई. क्वालीफायर हांगकांग के खिलाफ बुधवार को होने वाले ग्रुप मैच (India vs Hong Kong) के बारे में पूछे जाने पर रविंद्र जडेजा ने कहा, “हम सकारात्मक सोच के साथ हांगकांग के खिलाफ खेलने जा रहे हैं और हम उन्हें हल्के में नहीं लेंगे.”

उन्होंने कहा, “मैच के दिन टी20 में कुछ भी हो सकता है. हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और सकारात्मक होकर खेलेंगे.”

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए IPL 2022 में जडेजा का प्रदर्शन भूलने वाला था और चर्चा थी कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जाएगा या नहीं.

यह पूछे जाने पर कि वह इस तरह की अफवाहों से कैसे निपटते हैं, जडेजा ने कहा, “बीच में तो खबर आई थी कि मैं मर गया हूं! इससे बड़ी खबर तो हो ही नहीं सकती.”

‘ज़दरान ब्रदर्स' ने बांग्लादेशी गेंदबाजों का किया बुरा हाल, MS Dhoni स्टाइल में छक्का मारकर दिलाई जीत

शुभमन गिल और सारा के बीच डेटिंग की अफवाहों को मिली हवा, फैंस का रिएक्शन देख हंसी नहीं रुकेगी 

जडेजा मई में 61 वर्षीय सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर राजेंद्र जडेजा के निधन की खबर का जिक्र कर रहे थे.उन्होंने कहा, “जैसा कि मैंने कहा कि मैं ज्यादा नहीं सोचता. मुझे बस मैदान पर उतरकर प्रदर्शन करना है. मैं कड़ी मेहनत करता हूं और अपनी कमजोरियों में सुधार करता हूं, जो वास्तविक मैच स्थितियों में मदद करता है. मैं बस इतना ही करता हूं, प्रतिदिन गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण.”

21 साल के मुजीब उर रहमान ने तोड़ी बांग्लादेश की कमर, पावरप्ले में किया जबरदस्त परफॉर्मेंस, बनाया रिकॉर्ड 

बुरे फँसे सरफराज खान! पाकिस्तानी महिला पत्रकार पर कमेंट करना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई लताड़

ताजा इंटरव्यू में Steve Smith ने बताया ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपना नया रोल, इस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी-Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill पर आज JPC की बैठक | Delhi Election 2025: आज Arvind Kejriwal की 3 रैलियां