भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup 2022) के मैच में 29 गेंद में 35 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. हार्दिक पंड्या (नाबाद 33) के साथ पांचवें विकेट के लिए उनकी 52 रन की साझेदारी भारत की जीत में काफी अहम साबित हुई. क्वालीफायर हांगकांग के खिलाफ बुधवार को होने वाले ग्रुप मैच (India vs Hong Kong) के बारे में पूछे जाने पर रविंद्र जडेजा ने कहा, “हम सकारात्मक सोच के साथ हांगकांग के खिलाफ खेलने जा रहे हैं और हम उन्हें हल्के में नहीं लेंगे.”
उन्होंने कहा, “मैच के दिन टी20 में कुछ भी हो सकता है. हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और सकारात्मक होकर खेलेंगे.”
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए IPL 2022 में जडेजा का प्रदर्शन भूलने वाला था और चर्चा थी कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जाएगा या नहीं.
यह पूछे जाने पर कि वह इस तरह की अफवाहों से कैसे निपटते हैं, जडेजा ने कहा, “बीच में तो खबर आई थी कि मैं मर गया हूं! इससे बड़ी खबर तो हो ही नहीं सकती.”
* शुभमन गिल और सारा के बीच डेटिंग की अफवाहों को मिली हवा, फैंस का रिएक्शन देख हंसी नहीं रुकेगी
जडेजा मई में 61 वर्षीय सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर राजेंद्र जडेजा के निधन की खबर का जिक्र कर रहे थे.उन्होंने कहा, “जैसा कि मैंने कहा कि मैं ज्यादा नहीं सोचता. मुझे बस मैदान पर उतरकर प्रदर्शन करना है. मैं कड़ी मेहनत करता हूं और अपनी कमजोरियों में सुधार करता हूं, जो वास्तविक मैच स्थितियों में मदद करता है. मैं बस इतना ही करता हूं, प्रतिदिन गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण.”
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe