RR vs RCB Qualifier 2: पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन ने इस खिलाड़ी पर लगाया दांव, बोले- उम्मीद है बल्ले से रन निकलेंगे

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स और बेंगलोर (RR vs RCB) की टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में दूसरे क्वालीफायर (Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore, Qualifier 2) में एक दूसरे के सामने होगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
RR vs RCB Qualifier 2 में पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन ने इस खिलाड़ी पर लगाया दांव

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स और बेंगलोर (RR vs RCB) की टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में दूसरे क्वालीफायर (Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore, Qualifier 2) में एक दूसरे के सामने होगी. आज जो भी टीम मैच जीतेगी वह टीम 29 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगा. राजस्थान को पहले क्वालीफायर में गुजरात से हार मिली है तो वहीं एलिमिनेटर में आरसीबी ने लखनऊ को हराकर अपनी स्थिति मजबूत कर रखी है. अब आज देखना होगा कि कौन सी टीम मैदान पर अच्छा खेल दिखाती है. 
बता दें कि राजस्थान और बेंगलोर के बीच इस करो-या मरो वाले मैच को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने ट्वीट किया है. अजहर ने आजके मैच को काफी मजेदार बताया है. 

हारिस रऊफ की 'कातिलाना थ्रो' ने उड़ा दी गिल्लियां, देखकर बल्लेबाज के भी छूटे पसीने- Video

इसके अलावा मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने ट्वीट में उस खिलाड़ी के नाम का भी खुलासा किया है जिसने उन्हें उम्मीद है कि यह खिलाड़ी इस अहम मैच में रन बनाए. वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली हैं.  अजहरुद्दीन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह बिल्कुल मजेदारऔर cracker गेम होने वाला है. उम्मीद कर रहा हूं कि विराट कोहली के बल्ले से रन निकलेंगे.'

आयरलैंड बल्लेबाज ने मचाई खलबली, 5 गेंद पर लगाए लगातार 5 छक्के, 19 गेंद पर ठोक दिया 96 रन- Video

'निजी जीवन में झटके लगे लेकिन उसने टीम इंडिया में अविश्वसनीय वापसी की', अख्तर हुए भारतीय स्टार के मुरीद

इस सीजन कोहली ने 15 मैच में 334 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है. आज यदि कोहली के बल्ले से रन निकला तो यकीनन आरसीबी विरोधी टीम से आगे निकल सकती है. 

Advertisement

समय: मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा

संभावित XI
राजस्थान रॉयल्स - यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर- 
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
YouTuber Elvish Yadav: Underworld को Challenge करते नए Gangsters! | Shubhankar Mishra