ICC Women Rankings में मिताली राज का जलवा, गेंदबाजी रैंकिंग में झूलन गोस्वामी इस नंबर पर, देखें टॉप 10

ICC Women's Cricket Rankings : भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) आईसीसी वनडे महिला बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक पायदान चढकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई जबकि तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) दूसरे स्थान पर बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ICC Women ODI Rankings में मिताली राज का जलवा

ICC Women's Cricket Rankings : भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) आईसीसी वनडे महिला बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक पायदान चढकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई जबकि तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) दूसरे स्थान पर बनी हुई है. हरफनमौलाओं में भारत की दीप्ति शर्मा एक पायदान चढकर चौथे स्थान पर है. मिताली के 738 रेटिंग अंक है और आस्ट्रेलिया की एलिसा हीली 750 अंक लेकर शीर्ष पर है.भारत की स्मृति मंधाना 710 अंक लेकर छठे स्थान पर बनी हुई है. आस्ट्रेलिया की जोनासन गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर है जिनके 760 अंक है जबकि झूलन के 727 अंक है. आस्ट्रेलिया की मेगान शट 717 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है.  

मोहम्मद शाहजाद पर भी चढ़ा 'Pushpa' का खुमार, OUT होने के बाद करने लगे 'श्रीवल्ली' गाने पर डांस- Video

हरफनमौलाओं में इंग्लैंड की नटाली स्किवेर शीर्ष पर है. आस्ट्रेलिया की एलिसे पैरी दूसरे और साउथ अफ्रीका की मरियाने काप तीसरे स्थान पर है. वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद दो पायदान चढकर छठे स्थान पर पहुंच गई है.

Advertisement
Advertisement

महिला वर्ल्ड कप 2022 हो सकता है मिताली के लिए आखिरी बड़ा टूर्नामेंट
महिला वर्ल्ड कप 2022 में कुल 8 टीमें ही शामिल हो रही हैं. इस बार वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड में होना है. टूर्नामेंट का आगाज 4 मार्च से होने वाला है. भारत की टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 6 मार्च को खेलेगी. यह टूर्नामेंट पूरे 31 दिन तक चलेगा. यह टूर्नामेंट मिताली राज का आखिरी वर्ल्ड कप साबित हो सकता है. मिताली इस वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का ऐलान कर सकतीं हैं.

Advertisement

इन स्पिनरों के लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है, जानिए इन 3 सबसे उम्रदराज गेंदबाजों का प्रदर्शन और बेस प्राइस

Advertisement

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम
भारतीय टीम: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव.

क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: लोकसभा की तरह विधानसभा चुनाव में भी बरकरार रहेगा MVA का जलवा? | NDTV India