एआई के विकास से विज्ञान और तकनीक में एक दशक में सदीभर की प्रगति संभव हो सकती है एंथ्रोपिक कंपनी के सीईओ ने चिकित्सा और मानव बुद्धि में क्रांतिकारी बदलावों के जोखिमों पर चिंता व्यक्त की है एआई के सही उपयोग और नियंत्रण के बिना यह मानव स्वतंत्रता और दीर्घकालिक हितों के लिए गंभीर खतरा बन सकता है