टीम मैनेजर ने बताया U-19 WC का कड़वा अनुभव, वेस्टइंडीज पहुंचने के साथ ही 7 खिलाड़ियों को वापस लौटने के लिए कहा गया..'

आईसीसी (ICC) अंडर-19 विश्व कप (ICC U-19 World Cup) की चैम्पियन बनी भारतीय क्रिकेट टीम (India Under 19 Team) की टूर्नामेंट के दौरान कोविड-19 से खिलाड़ियों (COVID-19) के संक्रमित होने से पहले वेस्टइंडीज पहुंचने के साथ ही मुश्किल चुनौतियां शुरू हो गयी थी

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
टीम मैनेजर ने बताया U-19 WC का कड़वा अनुभव
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारतीय टीम मैनेजर ने बताया, वेस्टइंडीज का अनुभव
  • टूर्नामेंट के दौरान कई परेशानियों का करना पड़ा सामना
  • हमारे 7 खिलाड़ियों को उलटे पांव वापस लौटने के लिए कहा गया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

आईसीसी (ICC) अंडर-19 विश्व कप (ICC U-19 World Cup) की चैम्पियन बनी भारतीय क्रिकेट टीम (India Under 19 Team) की टूर्नामेंट के दौरान कोविड-19 से खिलाड़ियों (COVID-19) के संक्रमित होने से पहले वेस्टइंडीज पहुंचने के साथ ही मुश्किल चुनौतियां शुरू हो गयी थी. कैरेबियाई दौरे पर पहुंचने के साथ ही भारतीय टीम के सात खिलाड़ियों को कोविड-19 रोधी टीकाकरण नहीं कराने के कारण वापस लौटने के लिए कहा गया था. इस दौरान दुबई से एम्सटर्डम होते हुए पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचे खिलाड़ियों को लगभग 24 घंटे तक हवाई अड्डे पर रोके रखा गया. सरकार तथा आईसीसी के हस्तक्षेप से मामले के निपटारे के बाद ही ये खिलाड़ी वहां से निकल सके. भारतीय टीम को पांचवीं बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले बायें हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार और सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी भी उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें कोरोना वायरस रोधी टीका नहीं लेने के कारण ‘वापस जाने' को कहा गया.

रिद्धिमान साहा ने पत्रकार के नाम के खुलासे पर कही अपनी बात, बोले कि..'

टूर्नामेंट के दौरान टीम के प्रबंधक नियुक्त हुये लोबजांग जी. तेनजिंग ने खिलाड़ियों को हुई इस परेशानी के बारे में बताया और कहा कि आईसीसी तथा बीसीसीआई (BCCI) के साथ इस मामले को सुलझाने के लिए  भारत और त्रिनिदाद सरकार को भी हरकत में आना पड़ा. सिक्किम क्रिकेट संघ के प्रमुख तेनजिंग ने कहा, ‘‘ पोर्ट-ऑफ-स्पेन में विमान से उतरने के बाद, हमें गुयाना के लिए एक चार्टर उड़ान भरनी थी, लेकिन हमारे सात खिलाड़ियों को टीका नहीं लगने के कारण रोक दिया गया था.

हमने आव्रजन अधिकारियों को यह समझाने की कोशिश की कि भारत ने अभी तक उनका (18 साल से कम आयु के) टीकाकरण शुरू नहीं किया है, लेकिन उन्होंने हमें अगली उड़ान देश से बाहर ले जाने का निर्देश दिया।'' उन्होंने कहा, ‘‘ हमें एयरलाइंस के सुरक्षाकर्मियों ने ऐसे घेर लिया था जैसे कि हम वहां से भाग जाएंगे. एयरलाइन और आव्रजन अधिकारियों के साथ मुद्दे को सुलझाने के लिए हमारी बहस चल रही थी. इस बीच वहां से गयाना के लिए लुफ्थांसा की एकमात्र विमान ने उड़ान भर ली. अगला विमान तीन दिनों के बाद था.

अपने 'दामाद' की तूफानी बल्लेबाजी देख चौंक गए शाहीद अफरीदी, ऐसे किया रिएक्ट

इससे हमें स्थानीय अधिकारियों के साथ बातचीत करने का समय मिला.'' उन्होंने घटना को याद करते हुए कहा, ‘‘ मैंने खिलाड़ियों के साथ रूकने  का फैसला किया और हमें रात को हवाई अड्डे के पास एक छोटे होटल में रहना पड़ा. आईसीसी और स्थानीय सरकार के हस्तक्षेप के बाद ही इस मामले को सुलझाया जा सका. यह खिलाड़ियों के लिए काफी कष्टदायक अनुभव था.'' भारत ने जनवरी में 15-18 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया. खिलाड़ियों को रोके जाने के बाद भारतीय दल के कई सहयोगी सदस्य भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गये थे. 

तेनजिंग ने कहा कि विश्व कप के दौरान वेस्टइंडीज में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित होने वालों के इलाज का बेहतर इंतजाम भी नहीं था. उन्होंने कहा, ‘‘टीम के सहयोगी दल के सदस्य शायद दुबई में एशिया कप के दौरान वायरस की चपेट में आ गये थे और फिर उनसे खिलाड़ी भी इस महामारी के चपेट में आ गये. उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज इस तरह की बड़ी मेजबानी के लिए तैयार नहीं था और टूर्नामेंट का बायो-बबल काफी कमजोर था.

उन्होंने कहा, ‘‘ इससे अतिरिक्त लॉजिस्टिक मदद की जरूरत थी लेकिन वेस्टइंडीज में टूर्नामेंट आयोजन से जुड़े स्थानीय लोग काफी सुस्त थे. उन्होंने कहा, ‘‘ गयाना में हमें काफी मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा. तब मैं और हमारे साथी कोविड-19 की चपेट में थे तब वहां हमारी मदद के लिए कोई चिकित्सक या डॉक्टर मौजूद नहीं था. हमें दवा भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही थी. 

Advertisement

कई बड़े ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज IPL 2022 के शुरूआती मैचों का हिस्सा नहीं होंगे, AUS बोर्ड का ऐलान

यह पूरी प्रणाली की विफलता थी. ऐसे में टीम के फिजियो ने हमारी मदद की।'' उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे होटल में खिलाड़ी और दूसरे मेहमान एक ही मंजिल पर रहते थे. पृथकवास के दौरान देखभाल के लिए कोई मौजूद नहीं था। कमरे में हर समय पानी की उपलब्धता नहीं थी और मन लायक खाना भी नहीं मिल रहा था.'' उन्होंने कहा, ‘‘हमारी किस्मत अच्छी थी कि वहां पास में कुछ भारतीय रेस्टोरेंट थे, जिसने हमारी मदद की. अभ्यास मैचों के दौरान भी स्टेडियम के वॉशरूम में पानी की उपलब्धता नहीं थी.''

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Cough Syrup: Delhi, Rajasthan के बाद अब MP में भी खांसी की दवा बनी जानलेवा! | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article