सरकार ने संसद की 24 स्थायी समितियों का गठन किया है, जिसमें विभिन्न दलों को अध्यक्षता सौंपी गई है भाजपा को 11 समितियों की अध्यक्षता मिली है जबकि कांग्रेस को चार और टीएमसी को दो समितियां दी गई हैं स्थायी समितियों का वर्तमान कार्यकाल एक वर्ष का होता है जिसे बढ़ाकर दो वर्ष करने पर विचार चल रहा है