पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को रेयर अर्थ मिनरल्स का ब्रीफकेस दिखाया था. पाकिस्तानी सीनेटर ऐमल वली खान ने मुनीर को इस कदम पर सवाल उठाते हुए उनकी हैसियत पर विवाद खड़ा किया है. वली खान ने इस घटना को तानाशाही और संसद की अवमानना बताते हुए संयुक्त सत्र बुलाने की मांग की है.