ICC Ranking: हार्दिक पांड्या का दबदबा कायम, अभिषेक शर्मा, वरुण चक्रवर्ती को भी हुआ फायदा

ICC Ranking: भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपना नंबर 1 टी2O ऑलराउंडर स्थान बरकरार रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hardik Pandya: आईसीसी ने रैंकिंग में ताजा अपडेट किया है, जिसके बाद हार्दिक नंबर-1 ऑल-राउंडर बने हुए हैं.

Hardik Pandya Number 1 All Rounder: भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपना नंबर 1 टी2O ऑलराउंडर स्थान बरकरार रखा है, जबकि अभिषेक शर्मा, नंबर 2 टी2O बल्लेबाज, और वरुण चक्रवर्ती, नंबर 2 टी2O गेंदबाज ने भी आईसीसी पुरुष टी2O रैंकिंग में अपना स्थान हासिल किया है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी ने आईसीसी पुरुष टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में महत्वपूर्ण छलांग लगाई है, जो चल रही पांच मैचों की सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन के बाद पहली बार शीर्ष पांच में शामिल हुए हैं.

डफी माउंट माउंगानुई में 4/20 और ऑकलैंड में पिछले मैच में 1/37 के प्रभावशाली प्रदर्शन की बदौलत नवीनतम रैंकिंग अपडेट में सात पायदान चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. न्यूजीलैंड की पाकिस्तान पर 115 रनों की शानदार जीत में उनके योगदान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिससे सीरीज में 3-1 की बढ़त हासिल हुई.

डफी न्यूजीलैंड के एकमात्र गेंदबाज नहीं हैं, जिनकी रैंकिंग में उछाल आया है. माउंट माउंगानुई में 3/25 के आंकड़े के साथ उनका साथ देने वाले जकारी फाउलकेस ने 26 पायदान की छलांग लगाकर 64वां स्थान हासिल किया है.

Advertisement

इस बीच, पाकिस्तान के हारिस राउफ ने भी महत्वपूर्ण प्रगति की है, पिछले दो मैचों में से प्रत्येक में तीन विकेट लेने के बाद 11 पायदान ऊपर चढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं. सीरीज में अपने लगातार प्रदर्शन के बाद अब्बास अफरीदी अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 36वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

Advertisement

नवीनतम रैंकिंग अपडेट में कई बल्लेबाजों ने भी महत्वपूर्ण लाभ हासिल किया है. माउंट माउंगानुई में 20 गेंदों में 50 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के फिन एलन दो पायदान ऊपर चढ़कर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके साथी मार्क चैपमैन ने ऑकलैंड में 94 रनों की शानदार पारी खेलकर 51वें से 41वें स्थान पर पहुंचकर और भी बड़ी छलांग लगाई है.

Advertisement

पाकिस्तान के लिए युवा बल्लेबाज हसन नवाज ने ऑकलैंड में नाबाद 105 रनों की पारी खेलकर 77वें स्थान पर पहुंचकर बड़ा प्रभाव डाला है. रैंकिंग अपडेट में हाल ही में विंडहोक में नामीबिया और कनाडा के बीच संपन्न पांच मैचों की टी20 सीरीज को भी ध्यान में रखा गया है, जहां मेजबान टीम ने 5-0 से सीरीज में क्लीन स्वीप हासिल की.

Advertisement

​​नामीबिया के निकोलस डेविन 27 पायदान चढ़कर 68वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जो उनके देश के सर्वोच्च रैंकिंग वाले बल्लेबाज बन गए हैं, जबकि कप्तान गेरहार्ड इरास्मस गेंदबाजी रैंकिंग में चार पायदान चढ़कर 98वें स्थान पर पहुंच गए हैं. कनाडा के निकोलस किर्टन ने भी बल्लेबाजों की सूची में 91वें से 74वें स्थान पर पहुंचकर प्रगति की है.

यह भी पढ़ें: "निश्चित रूप से..." मार्कस स्टोइनिस ने विराट कोहली के करियर को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

यह भी पढ़ें: IPL 2025 KKR vs RR: आखिर राजस्थान के खिलाफ मैच में क्यों नहीं खेले सुनील नरेन? कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दिया ये जवाब

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Waqf Property पर निशाना साधते हुए Kiren Rijiju का Congress पर तीखा हमला