ICC ने किया World Cup 2023 की प्राइज मनी का ऐलान, विजेता पर बरसेगा इतना पैसा छप्पर फाड़ के

World Cup 2023 का प्रारंभ पांच अक्टूबर से होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अगले महीने शुरू होने जा रहे World Cup 2023 के लिए इनामी राशि का ऐलान कर दिया है. कुल मिलाकर लीग चरण में 45 मुकाबले जीतने वाले सभी टीमों के लिए इनाम की व्यवस्था की गई है. कुल मिलाकर ICC ने मेगा इवेंट के लिए दस मिलियन अमेरिकी डॉलर (82,95,00,000 करोड़ रुपये) की इनामी रकम बांटने का फैसला किया है. और जो भी टीम विश्व कप का खिताब जीतेगा, उस टीम पर छप्पर फा़ड़ कर पैसा बरसने जा रहा है. पांच अक्टूबर से शुरू हो रही मेगा इवेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें: 

पाकिस्तान की टीम का हुआ ऐलान, इस तेज गेंदबाज का सपना टूटा, स्क्वॉड से बाहर

"धोनी के साथ मेरे मतभेद थे..." माही के साथ मिलकर विश्व कप जीतने वाले पूर्व क्रिकेटर ने किया जोरदार खुलासा

सेमीफाइनलिस्टों की भी चांदी

जहां उपविजेता टीम को दो मिलियन डॉलर (16,58,84,700) करोड़ रुपये इनाम में मिलेंगे, तो वहीं ICC द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सेमीफाइनल में हारने वाली प्रत्येक टीम (कुल दो टीम) को आठ लाख डॉलर (6,63,65,520 रुपये) की रकम इनाम में मिलेगी. लेकिन खिताब जीतने वाली विजेता टीम पर पैसा छप्पर फाड़ कर बरसने जा रहा है. 2023 टाइटल जीतने वाली टीम को  चमचमाती ट्रॉफी के अलावा चार मिलियन डॉलर (33,18,00000 करोड़ रुपये) इनाम की रकम के रूप में मिलेंगे.

Advertisement

लीग में हर विजेता टीम को रकम
अभी तक के सबसे बड़े वर्ल्ड कप में हर लीग मैच जीतने वाली टीम को इनामी  रकम मिलने जा रही है. सभी टीमे राउंड रॉबिन लीग में एक-दूसरे से भिड़ेंगी. और इसमें शीर्ष चार टीम अंतिम चार में जगह बनाएंगी. ग्रुप स्टेज में जीतने वाली हर टीम को चालीस हजार डॉलर (33,18,062 लाख रुपये) मिलेंगे, तो वहीं सेमीफाइनल में न पहुंचने वाली प्रत्येक टीम या कहें कि एक तरह से प्रत्येक क्वार्टरफाइनलिस्ट  को एक लाख डॉलर (82,95, 645 लाख रुपये) इनाम में दिए जाएंगे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: URI में LOC Firing के दौरान घायल हुए लोगों ने सुनाई आपबीती | Ground Report